पद यात्रा सह जन संवाद कार्यक्रम की वार्ड- 35 सिमरिया धाम से हुई शुरुआत

DNB Bharat

नप बीहट उपमुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार नप बीहट सभी क्षेत्रों में जनता से करेंगें जनसंवाद।

डीएनबी भारत डेस्क 

नगर परिषद बीहट के उप मुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार, वार्ड 25 के प्रतिनिधि गौतम कुमार, वार्ड 36 के प्रतिनिधि, मो इसराइल, वार्ड 33 के प्रतिनिधि अनिल कुमार शर्मा ने पद यात्रा सह जन संवाद कार्यक्रम की शुरुआत वार्ड- 35 सिमरिया धाम से की। ऋषिकेश कुमार नप बीहट के 1 से लेकर 37 वार्डों में पद यात्रा कर लोगों से जनसंवाद कर क्षेत्र और जनता की समस्या से रूबरू होंगे।

- Sponsored Ads-

जिसकी शुरुआत सिमरिया धाम से की गई। जनसंवाद के माध्यम से उपमुख्य पार्षद ने कहा नगर परिषद बीहट में पिछले आठ महीने से कोई काम धरातल पर नहीं किया गया है। जनप्रतिनिधियों और जनता की बात का कार्यालय अवहेलना कर रही है। जिससे आक्रोशित उपमुख्य पार्षद के नेतृत्व में 15 सितंबर से नप बीहट कार्यालय के सामने अनिश्चितक़ालीन धरना दिया जाएगा।

वहीं उपमुख्य पार्षद ने धरना को सफल बनाने में सहयोग की जनता से अपील की। बताते चले की अनिश्चितक़ालीन धरना दिये जाने की लेकर उपमुख्य पार्षद सहित 15 पार्षद के संयुक्त हस्ताक्षर का 16 सूत्री मांगों को लेकर आवेदन ज़िलाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बीहट, बेगूसराय को दिया जा चुका है।

जन संवाद में लोगों ने कहा कहा कि वार्ड 34 चकिया जाने का मुख्य सड़क पर पानी 6 महीने से लगा है। जिसकी वजह से डेंगू होने की संभावना बढ़ रही है। लेकिन नगर परिषद बीहट पदाधिकारी द्वारा इस दिशा में कोई पहल किया जाना मुनासिब नहीं समझा जा रहा है। पद यात्रा में वार्ड 25 के प्रतिनिधि गौतम कुमार, वार्ड 36 के प्रतिनिधि मो इसराइल, वार्ड 33 के प्रतिनिधि अनिल शर्मा ने लोगों से अपील किया की 15 सितंबर से होने वाले अनिश्चितक़ालीन धरना को सफल बनाने में सहयोग करें और भारी संख्या में लोग नप बीहट कार्यालय पहुंचे।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धर्मवीर कुमार 

TAGGED:
Share This Article