जदयू को मजबूत करने की कवायद, पैगंबरपुर में पूर्व विधायक ने दिलायी सैकड़ों युवाओं को पार्टी की सदस्यता
डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर:मोरवा विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड ताजपुर पंचायत के माधोपुर दिघरुआ पैगंबरपुर में मो तौफीक आलम के निजी आवास पर जदयू का सदस्यता अभियान चलाया गया।जिसमें जदयू के पूर्व विधायक सह राष्ट्रीय महासचिव विद्यासागर सिंह निषाद उपस्थित हुए।
सदस्यता अभियान के दौरान सैंकड़ों युवा पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया। इस दौरान पूर्व विधायक विद्यासागर निषाद ने बताया कि जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा के आदेश पर पार्टी को मजबूत बनाने के लिए पूरे प्रदेश में लगातार सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है।
यह सदस्यता अभियान पिछले 13 दिसंबर से शुरू हुआ था और आगामी 15 जनवरी तक लगातार जारी रहेगा। इसी क्रम में पैगंबरपुर मो तौफीक आलम के आवास पर जदयू का सक्रिय प्राथमिक सदस्य बनाया गया है। साथ ही पूर्व के सक्रिय सदस्यों की सदस्यता का नवीनीकरण भी किया गया।
मौके पर इक़बाल अहमद,अफरोज अहमद उर्फ गिन्नी,मोहम्मद जावेद,सरपंच प्रतिनिधि मो.आसिफ,मोहसिन रज़ा, राकेश चौधरी, विनय कुमार राय,पवन केसरी,पंकज सिंह,,मो.जमील,हारून रशीद,पूर्व मुखिया,रंजीत चौधरी, सरपंच राजेश दास, अकबर अंसारी,डॉक्टर सुरेंद्र कुमार,रामबाबू राय, हरदेव राय, राकेश सिंह,अजय कुमार सिन्हा समेत सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट
