बेगूसराय जिला के भगवानपुर थाना के नवनियुक्त थाना प्रभारी प्रतोष कुमार का भगवानपुर प्रखंड प्रमुख इंद्रजीत कुमार व पंचायत समिति सदस्य हरिओम शर्मा ने अंग वस्त्र और बुके देकर स्वागत किया। वही थाना अध्यक्ष ने प्रखंड प्रमुख व पंचायत समिति सदस्य के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि भगवानपुर थाना क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखना व लोगों को उचित न्याय दिलाना हमारा परम कर्तव्य होगा।
समाज के सभी लोगों के साथ आपसी सामंजस्य बनाकर शांति बनाए रखना है। उन्होंने आगे बताया कि जो व्यक्ति गलत प्रवृत्ति तथा अपराधिक किस्म के हैं, उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे लोगों को चिन्हित करते हुए कार्रवाई की जाएगी।
- Sponsored Ads-

भगवानपुर, बेगूसराय से गणेश प्रसाद