शिवमंदिर गणपतौल बाजार तक विधायक सुरेंद्र मेहता ने किया सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास

DNB BHARAT DESK

शिवमंदिर गणपतौल बाजार तक विधायक सुरेंद्र मेहता ने किया सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास

डीएनबी भारत डेस्क 

मंसूरचक, (बेगूसराय) प्रखंड के गणपतौल पंचायत के सिमरतल चौक से शिवमंदिर गणपतौल बाजार तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास विधायक सुरेंद्र मेहता ने नारीयल फोड़ कर किया. उक्त कार्य विधायक निधि योजना का बताया गया हैं.कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष केदारनाथ दत झा ने किया.

- Sponsored Ads-

शिवमंदिर गणपतौल बाजार तक विधायक सुरेंद्र मेहता ने किया सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास 2

विधायक ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण कार्य करवाने के स्थानीय ग्रामीणो से अपील किया गया हैं.सड़क पूरी पारदर्शिता के साथ बनना चाहिए यही मेरा कहना है. मौके पर मंडल उपाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता ,मंडल महामंत्री नवनीत कुमार नमन उर्फ हैप्पी, रामाश्रय पासवान, विपिन चौधरी, सुमन कुमार ईश्वर, पवन कुमार पवन देव, सतीश कुमार पोद्दार उर्फ मालिक पोद्दार, रवि कुमार, नंदन कुमार भोला, पप्पू साह, रंजीत कुमार साह, सदानंद गुप्ता अन्य उपस्थित थें.

शिवमंदिर गणपतौल बाजार तक विधायक सुरेंद्र मेहता ने किया सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास 3

 

बेगूसराय, मंसूरचक संवाददाता अवध झा 

Share This Article