बेगूसराय को स्मार्ट सिटी को ओर बढ़ते कदम मे तीसरी आँख से सिक्योरिटी और सुरक्षा का जिला प्रशासन ने किया उद्घाटन

DNB BHARAT DESK

- Sponsored Ads-

बेगूसराय मे आने वाले कुछ महीने मे तीसरी आँख की निगरानी मे अब परिंदे भी पर नहीं मार पाएंगे। इसके लिए जिला प्रशासन अपनी तैयारी पूरी कर ली है। इसके लिए जिला प्रशासन ने शहर के 317 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा के इनस्टॉलेशन का काम शुरू कर दिया है। बृहस्पतिवार को डीएम तुसरा सिंगला, मेयर पिंकी देवी बिधयाक राजकुमार सिंह सहित अन्य अधिकारियो और गन्यमान्य लोगो के द्वारा इसकी बिधिवत शुरुआत की गई है।

बेगूसराय को स्मार्ट सिटी को ओर बढ़ते कदम मे तीसरी आँख से सिक्योरिटी और सुरक्षा का जिला प्रशासन ने किया उद्घाटन 2स्मार्ट सिटी को ओर बढ़ते कदम मे तीसरी आँख से सिक्योरिटी और सुरक्षा के मद्देनज़र एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। उद्घाटन के मौके पर बेगूसराय के डीएम तुषार सिंगला ने मिडिया को बताया की बेगूसराय स्मार्ट सिटी की ओर अपना कदम बढ़ा चुका है। डीएम ने बताया की सिक्योरिटी और सुरक्षा के मद्देनज़र बेगूसराय नगर निगम क्षेत्र मे 317 कैमरा लगना है। जिसके तीन कमांड सेंटर बनाये जायेंगे। जिसमे एक डीएम कार्यलय ,दुसरा एसपी ऑफिस और तीसरा नगर निगम कार्यालय मे स्थापित होगा ।

बेगूसराय को स्मार्ट सिटी को ओर बढ़ते कदम मे तीसरी आँख से सिक्योरिटी और सुरक्षा का जिला प्रशासन ने किया उद्घाटन 3जहाँ से इन 317 कैमरा को कंट्रोल किया जायगा । यह साउंड कैप्चर , रोटर वाला रिमोट से संचालित सीसीटीवी कैमरा होगा। जो शहर के हर हिस्से मे लगाया जायेगा। मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान इसका उद्घाटन कराया गया था  यह आम लोगो के सुरक्षा और सिक्वेरिटी के हिसाब से क्राइम की रोक थाम के लिए बहुत मदद करने वाला साबित होगा । यह सीसीटीवी कैमरा न सिर्फ सुरक्षा बल्कि पर्व त्यौहार के मौके पर पुलिस और न्यूक्त डंडाधिकारी के मोनेटरिंग के लिए भी सहायक साबित होगा।

बेगूसराय को स्मार्ट सिटी को ओर बढ़ते कदम मे तीसरी आँख से सिक्योरिटी और सुरक्षा का जिला प्रशासन ने किया उद्घाटन 4 बेगूसराय को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए यह पहला कदम है। डीएम ने बताया की बहुत ही कम समय यानि की मात्र दो महीने के अंदर मे इस काम को अंजाम देकर इसका टेंडर आदि के काम को कराया  गया है। डीएम ने बताया की जिन जिन जगहों पर कैमरा लगना है उसके इनटॉलेशन का काम 31मार्च तक पूरा कर लिया जायेगा। इस सीसीटीवी कैमरा से  जाम आदि की समस्या से भी निजात मिलने की उम्मीद है।

Share This Article