Header ads

गढ़हारा रेल परिसर में 06 दिवसीय भव्य ऐतिहासिक श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मेले का होगा आयोजन, रेलवे निविदा स्वीकृत

DNB Bharat

निपनियां गांव निवासी संवेदक अमरजीत कुमार ने 8 लाख 37 हजार रुपए में 06 दिवसीय श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मेला आयोजित करने का रेलवे से निविदा के आधार पर अधिकार प्राप्त किया। गढ़हरा आसपास क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर।

डीएनबी भारत डेस्क 

पूर्व मध्य रेल सोनपुर मंडल अंतर्गत गढ़हारा रेल परिसर की भूमि पर वर्षों बाद ऐतिहासिक 06 दिवसीय श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मेला आयोजित करने को लेकर रेल विभाग की निविदा प्रक्रिया शनिवार सम्पन्न हो गई। 08 लाख 37 हजार रूपया में 06 दिवसीय गढ़हरा जन्माष्टमी मेला का निविदा हुआ अमरजीत कुमार के नाम।

गढ़हारा रेल परिसर में 06 दिवसीय भव्य ऐतिहासिक श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मेले का होगा आयोजन, रेलवे निविदा स्वीकृत 2

निविदा की नियमों की प्रक्रिया में फुलवड़िया थानाक्षेत्र अंतर्गत नगर परिषद बरौनी निपनियां निवासी अमरजीत कुमार को उपयुक्त पाया गया और संवेदक अमरजीत कुमार द्वारा 8 लाख 37 हजार रुपया में 06 दिवसीय श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मेला आयोजित करने का पूर्व मध्य रेल सोनपुर मंडल ने संवेदक को विभागीय अनुमति निर्गत किया।

- Advertisement -
Header ads

गढ़हारा रेल परिसर में 06 दिवसीय भव्य ऐतिहासिक श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मेले का होगा आयोजन, रेलवे निविदा स्वीकृत 3

इस संबंध में सहायक मंडल इंजीनियर(पूर्व) मध्य रेल बरौनी ने बताया कि रेल परिसर गढ़हारा के पांच हजार वर्गमीटर भूमि पर 7 सितंबर से 12 सितंबर 2023 तक 06 दिवसीय  ऐतिहासिक श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मेला आयोजित करने की रेल विभाग सोनपुर मंडल ने निविदा प्रक्रिया के तहत स्वीकृति प्रदान की है।

बताते चलें कि वर्षों बाद गढ़हारा रेल परिसर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मेला आयोजित होने की जानकारी मिलते ही गढ़हारा, बारो, निपनियां, अमरपुर, जयनगर, सिमरिया सहित नप बीहट के गढ़हरा आसपास क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है। लोगों के अनुसार एक जमाने में मथुरा, वृंदावन के बाद पूर्व मध्य रेल गढ़हरा रेल परिसर में आयोजित होने वाला श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का मेला भारत वर्ष में प्रसिद्ध था।

गढ़हारा रेल परिसर में 06 दिवसीय भव्य ऐतिहासिक श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मेले का होगा आयोजन, रेलवे निविदा स्वीकृत 4

लोगों की सुरक्षा एवं अत्यधिक मनोरंजन के संसाधन की व्यवस्था

वहीं आयोजक सह संयोजक अमरजीत कुमार ने बताया कि रेल प्रशासन एवं स्थानीय सहायक थाना गढ़हरा के सहयोग से मेला में आने वाले लोगों की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगा। सबों के सहयोग से ही कोई कार्यक्रम सफल होता हो इसलिए ग्रामीणों का सहयोग भी अपेक्षित है। साथ ही उन्होंने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्रशासन की सहायता के लिए विभिन्न प्रमुक जगहों पर सीसी कैमरा एवं ड्रोन कैमरा से नजर रखी जाएगी।

साथ ही संवेदक श्री कुमार ने बताया कि वर्षों बाद फिर से गढ़हरा रेल परिसर में आकाशी झुले, कलकत्ता का मीना बाजार, मौत का कुंआ, टोरा टोरा, ब्रेक डांस, डैगन, बच्चों के लिए मिक्की माउस एवं मेला परिसर में आने वाले लोगों और बच्चों के लिए स्वादिष्ट व्यंजन की रहेगी व्यवस्था। गढ़हरा रेल परिसर में लगने वाले ऐतिहासिक श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मेला की खबर से पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल है।

नोट- गढ़हरा रेल परिसर में आयोजित 06 दिवसीय श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मेला में दुकान, स्टाॅल, विज्ञापन एवं मनोरंजन संबधित या खानपान संबंधित जगह के लिए देव ट्रेडर्स मोबाइल नंबर- 8210500996, 8002875918 पर संपर्क कर सकते हैं।

Share This Article