समस्तीपुर में 9 लाख 88 हजार रुपये की लागत से महापौर अनिता राम ने किया नाला का शिलान्यास

DNB Bharat Desk

 

 

डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर जिले के नगर निगम क्षेत्र अमीरगंज मोहल्ला  वार्ड 33 में राजेश्वर राय के घर से राम प्रसाद के घर तक पक्का नाला निर्माण कार्य 988096 रुपये की लागत से बनने वाले पक्की नाला का निर्माण कार्य का महापौर अनिता राम ने शिलान्यास किया।

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर में 9 लाख 88 हजार रुपये की लागत से महापौर अनिता राम ने किया नाला का शिलान्यास 2इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस नाला के बनने से वार्ड से जल निकासी की समस्या दूर होगी। साथ ही बरसात के मौसम में जलजमाव नहीं होगा। मौके पर वार्ड पार्षद रूबी कुमार, प्रशांत कुमार, रिंकी शर्मा,घुनचुन यादव पिंकू यादव,विजय ठाकुर, मन्टुन सिंह, ललित यादव, सहित कई गणमान्य मौजूद रहे।

समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट

Share This Article