दिवंगत भाजपा नेता के पीड़ित परिवार से मिलने बछवाड़ा पहुंचे बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के रानी एक पंचायत के नारेपुर गांव निवासी बछवाड़ा भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता सह भाजपा नेता दिवंगत राम बालक राय के मरणोपरांत उनके पीड़ित परिवार से मिलने बेगूसराय के सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह मंगलवार को उनके पैतृक आवास नारेपुर पहुंचे। बेगूसराय के सांसद सह केंद्रीय मंत्री ने पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना दिया व ढांढस बंधाया।

- Sponsored Ads-

उन्होंने कहा कि दिवंगत श्री राय बछवाड़ा भाजपा के रीड थे । उन्होंने भाजपा के संगठन को विस्तार करने में अपना संपूर्ण जीवन लगा दिया । व जनसंघ काल से ही इस विचारधारा से जुड़े हुए थे ।

दिवंगत भाजपा नेता के पीड़ित परिवार से मिलने बछवाड़ा पहुंचे बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह 2 बछवाड़ा भाजपा कार्यकर्ताओं को उनके किए हुए कार्यों से सीख लेने की आवश्यकता है और उनके बचे हुए अरमानों को पूरा करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। मौके पर सांसद प्रतिनिधि अमरेंद्र कुमार अमर, टूना सिंह, सुमन कुमार चौधरी,प्रभाकर कुमार राय,अमिय कश्यप ,अमरेश कुमार शिशिर ,बुलबुल राय समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

डीएनबी भारत डेस्क

Share This Article