बछवाड़ा-समसा पथ पर बरगद के पेड़ गिरने से घंटो आवागमन बाधित

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय जिले के बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के अरवा पंचायत के वार्ड चार सामुदायिक भवन व पूर्व विधायक उत्तम कुमार यादव घर के समीप शुक्रवार की दोपहर अचानक पुराने बरगद पेड़ के टहनी सड़क पर गिर जाने से बछवाड़ा-समसा मार्ग पथ पूरी तरह से बाधित हो गया। वही टहनी गिरने के बाद बगल से गुजरे ग्यारह हजार वोल्ट के बिजली के तार पोल को अपने चपेट में ले लिया ।

बछवाड़ा-समसा पथ पर बरगद के पेड़ गिरने से घंटो आवागमन बाधित 2जिस कारण अगल बगल से गुजर रहे लोगो के बीच अफरा तफरी का माहौल हो गया । मौके पर पहुंचे युवा राजद के प्रदेश महासचिव कुमार रुपेश यादव ने प्रशासन को फोन पर बात कर बिजली कटवाकर घटना से अवगत कराया और जल्द से जल्द बछवाड़ा समसा पथ पर गिरे बरगद का पेड़ हटाने जाने को लेकर अपील किया।

- Sponsored Ads-

बेगूसराय बछवाड़ा संवाददाता सुजीत कुमार की रिपोर्ट 

Share This Article