एसपी बेगूसराय ने बछवाड़ा उपमुखिया हत्याकांड में स्थल निरीक्षण कर अनुसंधान की समीक्षा की
एसपी बेगूसराय ने कहा घटना में शामिल अपराधी न्यायालय में जल्द करें समर्पण अन्यथा न्यायालय से कुर्की जब्ती का वारंट निकलते ही सभी अभियुक्तों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
एसपी बेगूसराय ने कहा घटना में शामिल अपराधी न्यायालय में जल्द करें समर्पण अन्यथा न्यायालय से कुर्की जब्ती का वारंट निकलते ही सभी अभियुक्तों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रुदौली पंचायत में हुए उप मुखिया अजय पासवान हत्याकांड मामले में बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने स्वयं स्थल का निरीक्षण किया एवं अनुसंधान के प्रगति की समीक्षा की। एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि 12 अगस्त की रात वर्तमान उप मुखिया अजय पासवान की हत्या कर दी गई थी।
हत्या के तुरंत बाद तेघड़ा डीएसपी रविंद्र मोहन के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। जो टीम बाखूबी अपना काम कर रही है और वैज्ञानिक तरीके से भी अनुसंधान कर रही है। एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया की कुल 6 अपराधियों की पहचान की गई है जिनमें अब तक दो अपराधियों की गिरफ्तारी हो चुकी है और अन्य के लिए छापेमारी की जा रही है।
साथ ही साथ अन्य जो बचे हुए अभियुक्त हैं उनके परिजनों से भी मुलाकात कर पुलिस ने उन्हें जल्द से जल्द आत्मसमर्पण कराने का निर्देश दिया है अन्यथा न्यायालय से कुर्की जब्ती का वारंट निकलते ही सभी अभियुक्तों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बेगूसराय बछवाड़ा संवाददाता सुजीत कुमार