इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अवधेश राय के विरुद्ध आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज

DNB Bharat Desk

 

अवधेश कुमार राय 23 अप्रैल को खोदावंदपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायत में दर्जनों बाइक पर सवार कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क स्थापित किया था।

डीएनबी भारत डेस्क

बिना अनुमति रोड शो करना इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अवधेश कुमार राय को महंगा पड़ा। उनके विरुद्ध खोदावंदपुर थाना में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी भाकपा नेता अवधेश कुमार राय गत 23 अप्रैल को खोदावंदपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायत में दर्जनों बाइक पर सवार कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क स्थापित किया था।

- Sponsored Ads-

जो खबर विभिन्न समाचार पत्रों में सचित्र प्रकाशित हुआ था। महागठबंधन के प्रत्याशी अवधेश कुमार राय के द्वारा उक्त रोड शो व जनसंपर्क कार्यक्रम के लिए सक्षम पदाधिकारी से अनुमति नहीं लिया गया था। बिना अनुमति रोड शो एवं जनसंपर्क करने के आरोप में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम के निर्देश पर सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी अलका कुमारी ने खोदावन्दपुर थाना में महागठबंधन के प्रत्याशी अवधेश कुमार राय सहित दर्जनों ज्ञात एवं अज्ञात कार्यकर्ताओं के विरुद्ध आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज करवाई है।

इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अवधेश राय के विरुद्ध आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज 2इसकी जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आलोक में खोदावन्दपुर थाना कांड संख्या 58/24 दर्ज कर मामले का अनुसंधान शुरू कर दिया गया है। बताते चलें कि इस वर्ष किसी प्रत्याशी के विरुद्ध पहली बार खोदावन्दपुर थाना में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article