बेगूसराय पुलिस ने कुख्यात शराब माफिया अरूण कुमार महतो को 01 देशी कट्टा एवं 01जिन्दा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार

DNB Bharat

एसपी बेगूसराय के निर्देश पर डीएसपी चंदन कुमार के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में बेगूसराय पुलिस को मिली सफलता।

डीएनबी भारत डेस्क 

कई शराब तस्करी के मामलें वांछित कुख्यात शराब माफिया अरूण कुमार महतो को पुलिस टीम के द्वारा 01 देशी कट्टा एवं 01 गोली के साथ गिरफ्तार किया गया। 17 नवंबर 2021 को रात्रि लगभग 00:15 बजे रात्रि में गुप्त सूचना पर
भारी मात्रा में शराब की खेप जो हसडिहा दुमका से जोकियाही पुल के रास्ते बखरी लाया जा रहा था को पुलिस की त्वरित कार्रवाई में बखरी थाना की टीम के द्वारा ट्रक नं0 BR11L 8911 पर लदा 2964.96 विदेशी शराब का जप्त किया गया था।

- Sponsored Ads-

बेगूसराय पुलिस ने कुख्यात शराब माफिया अरूण कुमार महतो को 01 देशी कट्टा एवं 01जिन्दा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार 2

इस कार्यवाई में शराब लदे ट्रक गाड़ी के चालक बखरी थाना गंगराहो वार्ड 02 निवासी मनोज महतो को 01 मोबाईल एवं ड्राईविंग लाईसेंस के साथ गिरफ्तार किया गया था। जिसमें शराब माफिया अरूण कुमार उर्फ अरूण वर्मा उर्फ अरूण कुमार महतो पलिस को चकमा देकर फरार हो गया था और अबतक फिरार चल रहा था। पुलिस कप्तान बेगूसराय द्वारा इस कांड की समीक्षा करते हुए फरार शराब माफिया अरुण कुमार की गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बखरी चंदन कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।

जिसमें परि० पुलिस उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष बखरी सुश्री चांदनी, सुमन, पुनि हिमांसु कुमार सिंह, पुअनि उदय शंकर बखरी थाना, परि पुअनि मनीष कुमार पंडित एवं सशस्त्र बल बखरी थाना को शामिल किया गया। गठित टीम के द्वारा सूचना / आसूचना संकलन एवं तकनीकी अनुसंधान करते हुए फरार कुख्यात शराब माफिया अरूण कुमार उर्फ अरूण शर्मा उर्फ अरूण कुमार महतो को बागवान गॉव में घेराबंदी कर 01 देशी कट्टा, 01 जिन्दा गोली एवं 01 मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया।

TAGGED:
Share This Article