डीएनबी भारत डेस्क
भगवानपुर थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन अंचलाधिकारी वीणा भारती एवं थानाध्यक्ष प्रतोष कुमार के संयुक्त अध्यक्षता में हुई इस जनता दरबार में आवेदन के आलोक में सुनवाई की गई।
इस संबंध में सीओ वीणा भारती ने बतलाया पूर्व के चार मामले में लंबित थे जिसमे दो मामले का निष्पादन किया गया अन्य दो मामले में दोनो पक्षों को उपस्थित नही होने के कारण निष्पादन नही हो सका आज दो नया मामले आए हैं अगले शनिवार को पूर्व के दोनो एवं नए दोनो पक्षों को सूचित किया जाएगा अगर दोनो पक्ष उपस्थित होते हैं तो निष्पादन कर दिया जाएगा।
मौके पर राजस्व कर्मचारी अरबिंद भारती,पंकज सहनी,गोपाल कुमार,दीपक कुमार आदि उपस्थित थे।
बेगूसराय,भगवानपुर संवादाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट