एसडीओ राकेश कुमार ने विद्यालयों का किया निरीक्षण, शिक्षक बन छात्रों का लिया क्लास

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क 

गुरूवार को अनुमण्डल पदाधिकारी तेघड़ा राकेश कुमार ने तेघड़ा प्रखण्ड के आधा दर्जन विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया एवं पठन पाठन व्यवस्था की जानकारी हासिल की। मध्य विद्यालय अयोध्या में जैसे ही एसडीओ राकेश कुमार पहुँचे वहाँ शिक्षकों के बीच अफरा तफरी मच गयी। विद्यालय पहुँचते ही एसडीओ राकेश कुमार ने क्लास रूम में पहुँचकर पढ़ाई का निरीक्षण करना शुरू कर दिया। कई वर्ग में राकेश कुमार ने शिक्षक की तरह बच्चों को पढ़ाया तथा बच्चों के मेधा की जाँच की।

- Sponsored Ads-

इस दौरान एसडीओ ने शिक्षकों सहित प्रधानाध्यापक को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा एवं अनुशासन पर कई आवश्यक निर्देश दिया तथा शिक्षकों एवं प्रधानाध्यापक को कार्यशैली में सुधार लाने की हिदायत दी। मौके पर सचिव रीमा कुमारी, भूमिदाता भोला प्रसाद सिंह, शिक्षक विद्यानाथ झा, रामशंकर महतों, राजेश रौशन, संतोष कुमार, उर्मिला कुमारी सहित ग्रामीण रूपेश कुमार, साहिल शांडिल्य आदि उपस्थित थे। इसके अलावा करीब आधा दर्जन विद्यालयों का भी निरीक्षण किया तथा शिक्षकों को व्यवस्था में सुधार लाने की कड़ी हिदायत दी।

तेघड़ा, बेगूसराय से शशिभूषण भारद्वाज 

Share This Article