निमाचांदपुरा में मोटरसाइकिल लूटकांड का हुआ उद्भेदन, तीन मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार

DNB Bharat

बेगूसराय एसपी के निर्देश पर की गई कार्रवाई में 03 शातिर मोटरसाईकिल चोर मोटसइकिल एवं मोबाइल के साथ गिरफ्तार

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय जिला के निमाचांदपुरा थानान्तर्गत 26 जून को घटित मोटर साईकिल लूट कांड का बेगूसराय पुलिस ने खुलासा कर लिया है और लूट कांड में संलिप्त 03 अपराधियों को लूटे गये मोटरसाईकिल एवं मोबाईल के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

- Sponsored Ads-

निमाचांदपुरा में मोटरसाइकिल लूटकांड का हुआ उद्भेदन, तीन मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार 2

26 जून को समय करीब 09:30 बजे रात्री में सुबोध कुमार पे स्व बलदेव दास सा महमदपुर वार्ड नं 38 थाना नगर जिला- बेगूसराय जो अपने मित्र के मोटरसाईकिल से निमाचादपुरा थानान्तर्गत अझौर गांव अपने ससुराल जा रहे थे इसी दौरान कारूबाबा स्थान के आगे दो मोटरसाईकिल पर सवार चार अपराधियों के द्वारा हथियार के बल पर सुबोध कुमार का मोटर साईकिल BR09AF – 4834 को रोक कर मोटरसाईकिल एवं मोबाईल लूट लिया गया था।

निमाचांदपुरा में मोटरसाइकिल लूटकांड का हुआ उद्भेदन, तीन मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार 3

पुलिस कप्तान बेगूसराय के द्वारा इस घटना को गंभीरता से लेते हुए कांड के उदभेदन एवं संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर अमित कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जिसमें अंचल निरीक्षक सदर मदन कुमार, थानाध्यक्ष अमितकांत थानाध्यक्ष निमाचांदपुरा, प्रशिक्षु प्रवीण कुमार निमाचादपुरा थाना, प्रशिक्षु उपेन्द्र कुमार, निमाचादपुरा थाना सशस्त्र बल निमाचांदपुरा एवं जिला आसूचना इकाई को शामिल किया गया।

निमाचांदपुरा में मोटरसाइकिल लूटकांड का हुआ उद्भेदन, तीन मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार 4

गठित टीम के द्वारा सूचना,आसूचना संकलन एवं तकनीकी अनुसंधान करते हुए इस घटना में संलिप्त अपराधी छोटू कुमार पे दिनेश महतो सा चक्का थाना नावकोठी जिला- बेगूसराय एवं बिट्टू कुमार पे पवन महतो सा चक्का थाना नावकोठी जिला- बेगूसराय और मृत्युंजय कुमार पे चन्द्रदेव यादव सा चक्का थाना नावकोठी जिला- बेगूसराय को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तर अभियुक्तों के द्वारा अपना अपराध स्वीकार किया गया, जिसके निशानदेही पर लूटा गया पल्सर मोटरसाईकिल एवं मोबाईल बरामद किया गया।

TAGGED:
Share This Article