बेगूसराय पुलिस ने अपराध की घटना को अंजाम देनें की योजना बना रहे दो अपराधी को सिंघौल से एक देशी कट्टा दो जिंदा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार

DNB Bharat

एसपी बेगूसराय के निर्देश पर सहायक थाना सिंघौल ने की कार्रवाई।

डीएनबी भारत डेस्क 

सिंघौल ओपी अंतर्गत अपराध की बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे दो अपराधि को 01 देशी कट्टा एवं 02 जिंदा कारतूस के साथ किया गया गिरफ्तार। वर्ष 2023 में अभी तक एंटी क्राइम वाइकल चेंकिंग अभियान में कुल 139 अवैध हथियार एवं 541 जिन्दा कारतूस बेगूसराय पुलिस की कार्रवाई में जप्त किया जा चुका है।

- Sponsored Ads-

बेगूसराय पुलिस ने अपराध की घटना को अंजाम देनें की योजना बना रहे दो अपराधी को सिंघौल से एक देशी कट्टा दो जिंदा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार 2

एसपी बेगूसराय के निर्देश पर गुप्त सूचना मिली कि भगवानपुर रसलपुर वर्तमान पता – डुमरी नाला रोड वार्ड नं0-07 गाछी टोला थाना मुफसिल (सिंघौल) 24 वर्षीय अपराधकर्मी नितीश चौधरी अपने घर पर अवैध हथियार रखे हुए हैं एवं कोई बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में है।

 

प्राप्त गुप्त सूचना एसपी बेगूसराय के निर्देश पर सिंघौल थानाध्यक्ष दीपक कुमर एवं सशस्त्र बल सिंघौल ओपी की टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की गई। बेगूसराय पुलिस ने अपराध की घटना को अंजाम देनें की योजना बना रहे दो अपराधी को सिंघौल से एक देशी कट्टा दो जिंदा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार 3अपराधी पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगे।

पुलिस टीम के द्वारा खदेड़कर अपराधकर्मी रसलपुर थाना भगवानपुर जिला बेगूसराय वर्तमान पता डुमरी नाला रोड वार्ड नं 07 गाछी टोला मुफसिल (सिंघौल) निवासी नितीश चौधरी एवं डुमरी नाला रोड वार्ड थाना- नं 07 गाछी टोला थाना- मुफसिल (सिंघौल) जिला बेगूसराय सोनू कुमार को 01 देशी कट्टा एवं 02 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।

 

TAGGED:
Share This Article