समस्तीपुर में बेखौफ बदमाशों ने मुखिया के भतीजे को गोलीमार कर किया घायल

DNB Bharat

घटना समस्तीपुर जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बाघी आधारपुर चौक की, स्थानीय पुलिस जांच में जुटी।

डीएनबी भारत डेस्क 

बड़ी समस्तीपुर जिला से आ रही है। जहां बेखौफ बदमाशों ने मुखिया के भतीजे को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाघी आधारपुर चौक की है। मुखिया का भतीजा दूध पहुंचाकर घर लौट रहा था। इसी दौरान घात लगाए बदमाशों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। गोलीबारी की इस घटना में मुखिया के भतीजे को कई गोलियां लगी हैं। मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है।

- Sponsored Ads-

बताया जा रहा है कि बाघी पंचायत के मुखिया मुखिलाल सिंह का भतीजा जितेंद्र कुमार उर्फ मंगल 15 नवंबर की देर शाम दूध पहुंचाकर वापस अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान बाघी आधारपुर चौक के पास पहले से घात लगाए बदमाशों ने उस पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। फायरिंग की इस घटना में जितेन्द्र को कई गोलियां लगी हैं। खून से लथपथ जितेन्द्र को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया है।

समस्तीपुर में बेखौफ बदमाशों ने मुखिया के भतीजे को गोलीमार कर किया घायल 2

गोलीबारी की इस घटना के बाद क्षेत्र के ग्रामीणों व व्यवसायियों में दहशत का माहौल है। हमला किस वजह से हुआ है इसका खुलासा नहीं हो सका है। घटना को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश बाइक से फरार हो गए। फिलहाल मुखिया के भतीजे जितेन्द्र की हालत नाजुक बनी हुई है। बताया गया है कि बदमाश तीन की संख्या में थे। घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर मुफस्सिल थाना की पुलिस पूरे मामले के छानबीन में जुट गई है।

समस्तीपुर संवाददाता अनिल चौधरी

TAGGED:
Share This Article