भाजपा की बैठक में दनादन फायरिंग, पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद के रिश्तेदार को लगी गोली
डीएनबी भारत डेस्क
बड़ी खबर बिहार के मधेपुरा से आ रही है जहां भाजपा की बैठक में पार्टी के लोगों ने ही दनादन फायरिंग की जिसमें एक भाजपा नेता गोली लगने से घायल हो गए वहीं लोगों ने भाजपा जिलाध्यक्ष की भी पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि घायल भाजपा नेता पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के रिश्तेदार हैं। मिली जानकारी के अनुसार मधेपुरा के मुरलीगंज स्थित गोलबाजार के धर्मशाला में केंद्र में भाजपा सरकार के नौ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में प्रबुद्ध सम्मेलन का आयोजन किया गया था।
सम्मेलन के दौरान आयोजक पंकज कुमार निराला उर्फ पंकज पटेल और भाजपा नेता संजय कुमार भगत के बीच किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई और फिर पंकज पटेल ने अपने लाइसेंसी पिस्टल से दनादन फायरिंग कर दी। फायरिंग में एक गोली संजय भगत के कमर में लगी है। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने आरोपी पंकज पटेल को घेर लिया और मारपीट करने लगे। इस दौरान मारपीट में बीच बचाव करने आए भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक कुमार की भी लोगों ने पिटाई कर दी।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया वहीं फायरिंग के आरोपी पंकज पटेल ने कहा कि उन्हें जान से मारने की कोशिश की जा रही थी तब उन्होंने आत्मरक्षार्थ फायरिंग की वहीं आक्रोशित लोग पंकज पटेल के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। मामले में एसडीपीओ अजय नारायण यादव ने बताया कि संजय कुमार भगत का पंकज पटेल के यहां रुपए उधारी थे। पैसे वापस करने को लेकर ही आपस में दोनों उलझ पड़े और पंकज पटेल ने फायरिंग कर दी जिसमें भाजपा नेता संजय भगत घायल हो गए। एसडीपीओ ने बताया कि फायरिंग के आरोपी भाजपा नेता पंकज का लाइसेंसी पिस्टल जब्त कर ली गई है और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।