बरौनी रिफाइनरी प्लास्टिक मुक्त क्षेत्र घोषित

एलएंडटी वेट आईएंडडी जॉब कोड एल ई 21 एम 900 के लिए 'प्लास्टिक मुक्त क्षेत्र' क्षेत्र को प्रमाणित किया गया-आर के झा

 

डीएनबी भारत डेस्क 

Midlle News Content

आर के झा कार्यपालक निदेशक सह आईओसीएल बरौनी रिफाइनरीज प्रमुख ने एल एंड टी वेट आई एंड डी जॉब कोड एल ई 21 एम 900 के लिए ‘प्लास्टिक मुक्त क्षेत्र’ क्षेत्र को प्रमाणित किया। वहीं आईओसीएल के लिए डीएम और ईटीपी प्लांट बरौनी परियोजना को ‘एकल-उपयोग प्लास्टिक-मुक्त’ कंपनी के रूप में मान्यता दी गई है।

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, बरौनी रिफाइनरी आईओसीएल अनिल शर्मा, प्रमुख औद्योगिक खंड ने आर के झा से प्रमाण पत्र प्राप्त किया। वहीं इस आशय की जानकारी एच आर एल एंड टी संदीप कुमार ने दी।

बरौनी, बेगूसराय से धर्मवीर कुमार 

- Sponsored -

- Sponsored -