Header ads

समस्तीपुर स्टेशन रोड में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस को दुकानदारों के कड़े विरोध का करना पड़ा सामना, 100 से अधिक लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

DNB Bharat

सरकारी कार्य में बाधा एवं  प्रशासनिक पदाधिकारी पर हामला के आरोप में 100 से अधिक लोगों पर प्राथमिकी दर्ज, प्रशासनिक पदाधिकारी के घायल होने की भी सूचना।

डीएनबी भारत डेस्क 

समस्तीपुर शहर के स्टेशन रोड में अतिक्रमण हटाने गई जिला व स्थानीय पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को दुकनदारों के कड़े विरोध का सामना करना पड़ा। लोग इतने उग्र थे कि भीड़ पर काबू कर पाना मुश्किल था। उक्त मामले में नगर निगम के उपायुक्त शाहिद रजा खान के बयान पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी में आठ नामजद के अलावा 100 से अधिक अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। दर्ज की गई प्राथमिकी में नगर निगम के उपायुक्त ने आरोप लगाया है कि वे लोग शहर के स्टेशन रोड में अतिक्रमण हटा रहे थे।

समस्तीपुर स्टेशन रोड में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस को दुकानदारों के कड़े विरोध का करना पड़ा सामना, 100 से अधिक लोगों पर प्राथमिकी दर्ज 2

- Advertisement -
Header ads

इसी दौरान कारोबारी राजन कुमार उर्फ रंजन, गोलू कुमार, टुनटुन कुमार, सोनू कुमार, पवन कुमार, संजीत राम, सनी कुमार, विजय कुमार के अलावे 100 से अधिक अज्ञात लोगों ने उन लोगों पर हमला बोल दिया। जिसमें उनके अलावा मजिस्ट्रेट नवीन कुमार व नगर निगम के कर्मी और कुछ पुलिस वाले बुरी तरह जख्मी हो गए। उक्त भीड़ में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने कार्य में लगे नगर निगम के जेसीबी को क्षतिग्रस्त कर दिया।

इनलोगों को पूरी तरह जानकारी थी कि सरकारी आदेश व वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार अतिक्रमण मुक्त कराने के कार्य को अंजाम पहुंचने वाले हैं। और इनलोगों ने सुनियोजित तरीके से न केवल सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाये बल्कि मेरे अलावे कई लोगों पर जानलेवा हमला कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। घटना का विडियो भी बनाया गया है। जिसमें कुछ लोगों की पहचान हो चुकी है। सरकारी कार्य में बाधा डालने एवं प्रशासनिक पदाधिकारी पर जानलेवा हामला के आरोप में सख्त कार्रवाई की जाएगी।

समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम 

Share This Article