मंत्री विजय चौधरी के साला कारू सिंह के बेगूसराय आवास पर इनकम टैक्स और ईडी की छापेमारी, अधिकारी…

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क

बिहार के मुख्यमंत्री के करीबी और बिहार सरकार में मंत्री विजय चौधरी के साले के घर अहले सुबह इनकम टैक्स और ईडी ने छापेमारी शुरू कर दी। विजय सिंह के साला अजय सिंह उर्फ कारू सिंह के बेगूसराय अंतर्गत श्री कृष्ण नगर मोहल्ला स्थित आवास पर इनकम टैक्स और ईडी ने संयुक्त रूप से छापेमारी की है। हालांकि अधिकारी अभी सवालों के जवाब देने से परहेज करते नजर आ रहे हैं।

- Sponsored Ads-

विदित हो कि अजय सिंह उर्फ कारू सिंह बेगूसराय के बड़े उद्योगपतियों में गिने जाते हैं और उनका संबंध जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह से भी अच्छा है। फिलहाल यह छापेमारी जारी है और जब तक अधिकारी इस संदर्भ में कुछ नहीं बताते तब तक कुछ  कहना मुश्किल होगा।

Share This Article