घटना बेगूसराय जिला के नगर थानाक्षेत्र अंतर्गत पोखरिया मोहल्ले की है, घटना में न्यायालयकर्मी रविन्द्र पासवान की भाभी फूल कुमारी एवं उनका भतीजा एवं एक बहू गंभीर रूप से घायल हुई है। जिसका इलाज बेगूसराय सदर अस्पताल में चल रहा है।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में जमीनी विवाद में एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों को घर में घुसकर जमकर मारपीट तथा रोड़ेबाजी की घटना को अंजाम दिया है। घटना नगर थाना क्षेत्र के पोखरिया मोहल्ले की है। बताया जा रहा है कि रविंद्र पासवान न्यायालयकर्मी है और वह अपने मकान की मरम्मत करवा रहे थे तभी उनके पड़ोसी कामेश्वर पासवान, चंदन पासवान सहित उनके परिवार के अन्य लोग वहां आ धमके और काम को रोकने के लिए बोलने लगे।
लेकिन जब पीड़ित पक्ष के द्वारा काम नहीं रोका गया। तब आरोपियों ने जमकर मारपीट एवं रोड़ेबाजी करनी शुरू कर दी। जिसमें रविंद्र पासवान की भाभी फूल कुमारी एवं उनका भतीजा एवं एक बहू गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में चल रहा है।
पीड़ित रविंद्र पासवान ने बताया कि उनके घर के सभी व्यक्ति घर पर नही थे तभी आरोपियों के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया। फिलहाल पीड़ित पक्ष की ओर से आरोपियों के विरुद्ध थाने में लिखित आवेदन दी गई है। मामला सामने आने के बाद पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।
बेगूसराय संवाददाता सुमित कुमार बबलू