डॉग स्क्वायड टीम पहूंच किया मामले का तफ्तीश, बरौनी थाना क्षेत्र में घटित हुई घटना।
डीएनबी भारत डेस्क

असलहे से लैस बेख़ौफ़ अपराधियों ने गुरुवार – शुक्रवार की रात्रि में बरौनी थाना क्षेत्र अंतर्गत नींगा पंचायत वार्ड नंबर 01 एकडारा रोड मिल्की चौक स्थित किशन ज्वेलरी दुकान में सटर तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। वहीं इस संबंध में जानकारी मिलते ही किशन ज्वेलरी एंड स्टील हाउस के प्रोपराइटर नावकोठी थाना क्षेत्र निवासी अशोक साह का पुत्र मुन्ना कुमार सोनी भी घटनास्थल पर पहुंचा। वहीं इस संबंध में जानकारी देते हुए दुकान का प्रोपराइटर नावकोठी थाना क्षेत्र निवासी अशोक साह के पुत्र मुन्ना कुमार सोनी ने बताया कि इस दौरान आवाज, हलचल एवं शोर-गुल सुनकर जगे मकान मालिक नींगा निवासी मो स्व शेख जालीम के पुत्र मो जियाउद्दीन जब ग्रील गेट के समीप आकर देखे तो पाये कि चार-पांच की संख्या में दुकान व स्टर के आस-पास लोग जमा है।
इसी बीच चोरी की घटना को अंजाम दे रहे असलहे से लैस बेख़ौफ़ अपराधियों ने उनपर लगातार दो चक्र फायरिंग किया। जिसमें बताया जाता है कि मकान मालिक नींगा निवासी मो शेख जालीम के पुत्र मो जियाउद्दीन बाल-बाल बच गये हैं। जबकि एक गोली ग्रील में जा फंसा है। वहीं दुकान खुलने व बंद होने की दिनचर्या के बारे में बताया कि वह प्रतिदिन दिन के 11-12 बजे तक दुकान पर पहुंच जाता है और वह शाम के करीब 6 बजे तक दुकान बंद कर वापस अपने घर नावकोठी आ जाता है। वह मिल्की चौक पर विगत 6 वर्षों से दुकान चला रहा है। दुकानदार के अनुसार वारदात 2 बजे के करीब घटित हुई है। वहीं घटना की सुचना पाते ही बरौनी थाना पुलिस मौके पर पहूंच मामले की गहनता से जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।
इधर डॉग स्क्वायड टीम भी मौके पर पहूंच तफ्तीश शुरू कर दिया है। वहीं दूसरी ओर जांच टीम और वरीय पुलिस पदाधिकारी भी निकटतम से निगरानी करते हुए मामले को गम्भीरता से लिया है। इसी कड़ी में आस-पास के दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है। जिसमें यह देखा जा रहा है कि कितने की संख्या में अपराधकर्मी जमा हुआ था और किस साधन से किस दिशा से आया, घटना का अंजाम देने के बाद किस दिशा में भाग निकला। चोरी और गोलीकांड की वारदात का अंजाम किस प्रकार से दिया है इन सभी बिंदुओं सहित कई प्रमुख बिन्दुओं पर गहनता से अध्ययन कर रहा है।
पुलिस टीम ने पीड़ित दुकानदार मुन्ना कुमार सोनी को दुकान में रखे लॉकर से संदर्भित जानकारी देने और कितनी वज़न में ज्वेलरी दुकान में रखी हुई थी और कितना वर्तमान में है साथ ही कितने का नुक़सान हुआ है इसका आंकलन कर क्रय-विक्रय का और टेक्स पेपर के साथ जानकारी देने का निर्देश दिया है ताकि इसका सही पता लगाकर उस पर त्वरित कार्रवाई किया जा सके। मौके पर प्रभारी थानाप्रभारी बरौनी पुलिस अवर निरीक्षक पप्पू कुमार, थानाध्यक्ष जीरोमाइल ओपी चन्द्रकांत कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक आलोक कुमार, सहायक पुलिस अवर निरीक्षक सुभाष कुमार,डॉग स्क्वायड टीम तथा स्थानीय स्तर पर सभी जनप्रतिनिधि, समाजसेवी मो खुर्शीद आलम, पंसस मो नौशाद आलम, मो तनवीर आलम, मो शोयेव, मो मोजाहिद, अमर कुमार, मदन कुमार, मो रिजवान सहित अन्य उपस्थित थे।
वहीं इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रभारी थानाप्रभारी बरौनी पुलिस अवर निरीक्षक पप्पू कुमार ने बताया कि मामले में जानकारी मिलते ही सदर डीएसपी टू भास्कर रंजन, थानाध्यक्ष जीरोमाइल ओपी चन्द्रकांत कुमार, रात्रि पाली गस्ती पदाधिकारी पुलिस अवर निरीक्षक साक्षी, पुलिस अवर निरीक्षक आलोक कुमार , सहायक पुलिस अवर निरीक्षक सुभाष कुमार घटनास्थल पर पहुंच मामले में गहनता से जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।
प्रारम्भिक तफ्तीश में पता चला है कि एक बाइक पर सवार तीन युवक सहुरी गांव की तरफ घटना के बाद भागा है। मामले में पीड़ित दुकानदार मुन्ना कुमार सोनी द्वारा आवेदन पत्र प्राप्त होते ही प्राथमिकी दर्ज कर लिया जाएगा।साथ ही आवेदन से आंकलन कर लिया जाएगा की कितनी वज़न की आभूषणों का चोरी किया गया है। वहीं समाचार संकलन तक सूचक द्वारा मामले में एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई है।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट