विद्यालय की समस्याओं से रू-ब-रू हुये तेघड़ा विधायक रामरतन सिंह

DNB Bharat

तेघड़ा विधायक ने दिया समस्याओं के शीघ्र निदान का भरोसा।

डीएनबी भारत डेस्क

तेघड़ा प्रखण्ड अन्तर्गत उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय रातगांव दुलारपुर में मंगलवार को आयोजित विद्यालय प्रबंधसमिति की बैठक में तेघड़ा विधायक राम रतन सिंह एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार पाण्डेय सहित समिति के सभी सदस्यों एवं प्रधानाध्यापक ने भाग लिया। इस मौके पर विद्यालय के विकास, छात्र छात्राओं के पठन पाठन सहित विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई।

- Sponsored Ads-

विद्यालय की समस्याओं से रू-ब-रू हुये तेघड़ा विधायक रामरतन सिंह 2

प्रधानाध्यापक मनोज कुमार सिंह ने विद्यालय में शिक्षकों की कमी एवं छात्रों के अनुपात में कमरों का आभाव होने की समस्या रखते हुये इसके शीघ्र निदान की मांग की। शिक्षाप्रेमी सदस्य सह अधिवक्ता शशिभूषण भारद्वाज ने गांव के अभिभावकों एवं जनप्रतिनिधियों से विद्यालय के विकास एवं शैक्षणिक माहौल स्थापित करने में सहयोग की अपील की।

विद्यालय की समस्याओं पर त्वरित कदम उठाते हुये विधायक राम रतन सिंह ने शिक्षकों की कमी की समस्या को दूर करने की अनुशंसा पत्र बैठक में मौजूद प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को सौंपा तथा दो कमरे के निर्माण के लिये सहमति व्यक्त करते हुये इसके लिये आवश्यक प्रक्रिया अपनाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षकों एवं कमरों के आभाव की समस्या शीघ्र दूर होगी।

बैठक को पूर्व सरपंच राकेश चौधरी महंथ, रमेश प्रसाद सिंह, शिवशंकर सिंह आदि ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर विधायक एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को अंगवस्त्र और पुष्प माला से सम्मानित किया गया। मौके पर रविन्द्र कुमार सिंह, पूर्व पंसस सह टोला सेविका रीता देवी सहित दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित थे।

बेगूसराय तेघड़ा संवाददाता शशिभूषण भारद्वाज 

TAGGED:
Share This Article