अचानक कबाड़ी की दुकान में लगी आग से लाखों का सामान हुआ खाक

DNB Bharat

बेगूसराय जिला के बरौनी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत एनएच 28 विनोद पेट्रोल पंप के पास की घटना।

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय में आग ने एक बार फिर कहर बरपाया है। आगलगी कि इस घटना में एक कबाड़ी की दुकान पूरी तरह जलकर खाक हो गई। इस घटना में व्यवसायी को बीस लाख से अधिक के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।

- Sponsored Ads-

अचानक कबाड़ी की दुकान में लगी आग से लाखों का सामान हुआ खाक 2

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी। और देखते ही देखते आग कबाड़ी दुकान में रखे कागज एवं प्लास्टिक के सामान को अपनी चपेट में ले लिया।

अचानक कबाड़ी की दुकान में लगी आग से लाखों का सामान हुआ खाक 3

हालांकि स्थानीय लोगों के द्वारा तुरंत अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी गई लेकिन जब तक अग्निशमन की गाड़ियां वहां पहुंचती तब तक आग ने बड़ा नुकसान कर दिया था।

अचानक कबाड़ी की दुकान में लगी आग से लाखों का सामान हुआ खाक 4

मामला बरौनी थाना क्षेत्र के एनएच 28 के निकट असुरारी गांव की है। फिलहाल दमकल की गाड़ियों के द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।

वहीं दमकल कर्मियों ने बताया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान कबाड़ी खाना के मालिक को बताया गया था कि उनके दुकान में बिजली की वायरिंग लुंज पुंज अवस्था में है इसलिए कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। लेकिन दुकान मालिक के द्वारा इसे गंभीरता से नहीं लिया गया और इसी का परिणाम है कि आज बड़े नुकसान से उन्हें गुजारना पड़ रहा है।

बेगूसराय संवाददाता सुमित कुमार बबलू

TAGGED:
Share This Article