बिजली पोल में टकराने से अधेड़ व्यक्ति गंभीर रूप से घायल

DNB Bharat

बेटी को बरौनी फ्लेग छोड़कर घर जा रहे मोटरसाइकिल सवार अधेड़ व्यक्ति बिजली के पोल में टकराने से हुआ घायल

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय में बीती रात सड़क हादसे में एक अधेड़ व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में चल रहा है। घायल की पहचान तेघड़ा थाना क्षेत्र के हरिहरपुर निवासी शंभू तिवारी के रूप में की गई है।

बताया जा रहा है कि शंभू तिवारी के घर पर एक समारोह में शामिल होने के लिए उसकी पुत्री बरौनी फ्लैग से हरिहरपुर पहुंची थी और उसी को वापस छोड़ने के लिए शंभू तिवारी अपनी बाइक से बरौनी फ्लैग गए थे।

लेकिन वापस आने के क्रम में उन्हें बाइक पर ही नींद आ गई और उनकी बाइक सड़क किनारे बिजली के पोल से टकरा गई जिसमें शंभू तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गये। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, तत्पश्चात स्थानीय पुलिस ने उन्हें सदर अस्पताल बेगूसराय में भर्ती कराया है जहां उनकी स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है।

बेगूसराय संवाददाता सुमित कुमार बबलू

TAGGED:
Share This Article