दो घर में आग लगने से मोटरसाइकिल, एक गाय, चार बकरी जलकर हुए राख

DNB Bharat

बेगूसराय जिला भगवानपुर प्रखण्ड के रसलपुर पंचायत मुशहरी की घटना।

डीएनबी भारत डेस्क 

भगवानपुर,बेगूसराय:बुधवार के अहले सुबह रसलपुर पंचायत के भगवानपुर मुशहरी के समीप शॉर्ट सर्किट से आग लगने के कारण देखते ही देखते दो घर जलकर राख हो गए। मिली जानकारी के अनुसार मिश्री तांती के पुत्र पंकज तांती एवं रामअवतार तांती के पुत्र लालो तांती के घर इस घटना में शामिल हैं।

- Sponsored Ads-

इस घटना में पंकज तांती के घर में रखे नया मोटरसाइकिल ग्लैमर, एक गाय, चार बकरी सहित घर में रखे अनाज जल कर राख हो गए। वहीं लालो तांती के घर में बने बिस्कुट फेक्ट्री सहित सारा सामान जल कर राख हो गए। इस घटना में एक युवक और एक महिला के आग के चपेट में आने से घायल होने की भी सूचना मिली है। वहीं तीन दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया जा सका। इधर इसकी सूचना सीओ अनुराधा कुमारी को दी गई है।

बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद 

TAGGED:
Share This Article