एससी/ एसटी आरक्षण में क्रिमिलेयर के खिलाफ वीरपुर में भारत बंद का दिखा असर

 

डीएनबी भारत डेस्क

एससी/ एसटी आरक्षण में क्रिमिलेयर के खिलाफ पूर्व से घोषित कार्यक्रम 21 अगस्त को भारत बंद का वीरपुर थाना व प्रखंड क्षेत्र में मिला जुला असर देखा गया। वीरपुर प्रखंड क्षेत्र में पूर्व जिला पार्षद विपीन कुमार पासवान के नेतृत्व में प्रखंड क्षेत्र के सभी सरकारी प्राथमिक, मध्य व उच्च विद्यालय, हाॅस्पिटल छोड़ सभी तरह के सरकारी कार्यालयों आंगनबाड़ी केंद्रों घुम घुम कर बंद कराया गया और वीरपुर पुलचौक पर बांस बल्ला लगाकर बेगूसराय संजात पथ को घंटों जाम कर प्रदर्शन किया गया।

Midlle News Content

फूलकुमारी चौक पर बी आई पी जिला अध्यक्ष जय जय राम सहनी के नेतृत्व में सुबह आठ बजे से लेकर 4,30 बजे तक के लिए बेगूसराय संजात समेत सहुरी के रास्ते बरौनी को जाने बाली मुख्य मार्ग को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया गया। लक्ष्मी पुर चौक सहित नौला चौक पर भी लोगों ने जाम कर सरकार से संसद में अध्यादेश लाकर उच्च तम न्यालय के निर्णय को निष्प्रभावित करने।

आरक्षण को नौवीं अनुसूची में शामिल करने। सभी तरह के नौकरी में इंटरव्यू बंद करने। भारत में जाति आधारित जनगणना कराने।काॅलेजियम सिस्टम को बंद करने।लेटर इंट्री खत्म करने राष्ट्रीय न्यायिक चयन आयोग का गठन करने जैसे मांगों को कर रहे थे ‌मौके पर उप प्रमुख सुबोध पासवान , राजन कुमार बीएमपी के जिला अध्यक्ष नन्द कुपासमार साह, महेश पासवान, देवनन्दन पासवान,राम बालक पासवान, राम सुन्दर पासवान इंद्र पासवान, शत्रुघ्न पासवान समेत सेकरों की संख्या में लोग मौजूद थे।

बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -