नालंदा में दो पक्षों हुई जमकर मारपीट चली गोली

DNB Bharat

नालंदा जिला के हिलसा थाना क्षेत्र के बरखन्धा गांव की घटना चार से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना, जांच में जुटी पुलिस।

डीएनबी भारत डेस्क 

नालंदा जिला के हिलसा थाना क्षेत्र अंतर्गत बरखन्धा गांव में पुराना विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच में जमकर मारपीट एवं गोलीबारी घटना का मामला प्रकाश में आया है। इस दौरान एक पक्ष के बरखन्धा गांव निवासी गंगा यादव के 32 वर्षीय पुत्र भूषण यादव के बाया हाथ में गोली लगी है जबकि दूसरे पक्ष के बरखन्धा के ओमप्रकाश यादव के 38 वर्षीय पुत्र डब्लू यादव ज्ञ एवं डब्ल्यू यादव के 35 वर्षीय पत्नी सरिता देवी जख्मी है।

नालंदा में दो पक्षों हुई जमकर मारपीट चली गोली 2

सभी को इलाज के लिए पुलिस ने हिलसा के अनुमंडल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है। जहां भूषण यादव को चिंताजनक स्थिति में देखते हुए डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।

- Sponsored Ads-

घटना के संबंध में जख्मी के परिजन ने बताया कि पूर्व में शराब पीने को लेकर विवाद हुआ था और मंगलवार को इसी विवाद को लेकर गोलीबारी और मारपीट की घटना घटी। वही इस घटना को लेकर हिलसा के थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

नालंदा संवाददाता ऋषिकेश संवाददाता 

TAGGED:
Share This Article