एक्साइज विभाग की टीम पहुंची छापेमारी करने, ग्रामीणों ने जताया विरोध, पुलिस को करनी पड़ी हवाई फायरिंग

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय के भगवानपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव में रविवार को एक्साइज विभाग की टीम करीब साढ़े आठ बजे शाम में एक तारीखाना में छापेमारी के लिए पंहुची और भगवानपुर गांव के गोबिंद कुमार चौधरी एवं अमरूद को पकड़ लिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि एक व्यक्ति को एक्साइज विभाग ने तारीखाना से पकड़ा तो दूसरे व्यक्ति को किसी के शादी के मटकोरा से पकड़ा।

इसी दोनों व्यक्ति को एक्साइज विभाग की पुलिस द्वारा पकड़ने पर स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस का जमकर विरोध जताने लगे और बांस और ईट पत्थर फेंक कर पुलिस को खदेड़ना शुरू कर दियाा।एक्साइज विभाग की टीम पहुंची छापेमारी करने, ग्रामीणों ने जताया विरोध, पुलिस को करनी पड़ी हवाई फायरिंग 2  माहौल को बिगड़ता देख एक्साइज विभाग के पुलिस अधिकारी ने हवाई फायरिंग शुरू कर दी और दोनों पकड़े गए व्यक्ति को साथ ले गए। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार पुलिस ने आत्मरक्षा में करीब 6 गोली फायर किया और किसी तरह जान बचा कर भागे, जिससे इलाके के लोगों में दहशत फैल गई।

- Sponsored Ads-

वही घटना की सूचना मिलते ही भगवानपुर थाना के एएसआई विनीत कुमार झा पहुंचकर घटना की जांच की एवं घटना स्थल से एक जिंदा कारतूस एवं दो खोखा बरामद किया। इधर भगवानपुर थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि जब एक्साइज विभाग की टीम छापेमारी करने गई तो स्थानीय लोगों ने पुलिस का विरोध किया और पुलिस पर हमला कर दिया जिस कारण आत्मरक्षा में पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी। हालांकि पुलिस हर बिंदु पर जांच में जुट गई है।

भगवानपुर, बेगूसराय से गणेश प्रसाद 

Share This Article