डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय के वीरपुर पूर्वी पंचायत के वार्ड नं 1 मुनिचक में मंगलवार की देर रात एक चोर चोरी करने की नियत से खिड़की के रास्ते एक घर में घुस गया जिसे घर में सोए लोगों की नींद खुल गई। लोगों के जगते ही चोर भागने का प्रयास करने लगा लेकिन तब तक में आसपास के लोगों ने उस घर को लाठी डंडा से लैस होकर घेर लिया और चोर को पकड़ लिया। चोर को अपने कब्जे में कर जमकर पिटाई करने के बाद घटना की सूचना पुलिस को दी।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उक्त चोर को अपने कब्जे में कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है। उक्त चोर की पहचान डीह पंचायत के वार्ड नं 6 चंद्रदेव सहनी के लगभग 22 वर्षीय पुत्र विकास कुमार के रूप में किया गया है। घटना को लेकर थाना पर मौजूद पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा बेरहमी से मार पीट कर पुलिस को सुपुर्द किए गए युवक का इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में चल रहा है। चिकित्सकों के अनुसार युवक की हालत गंभीर बनी हुई है जबकि घटना को लेकर लोग तरह तरह से चर्चा कर रहे हैं।
बीरपुर, बेगूसराय से गोपल्लव झा