अनुशासन का पालन करते हुए अपनी प्रतिभा से जिला का नाम रौशन करें- उपेन्द्र प्रसाद सिंह

DNB Bharat

आप भी मेहनत करें आपका भी भविष्य उज्ज्वल होगा- श्यामनंदन सिंह पन्नालाल

डीएनबी भारत डेस्क 

21वीं बिहार राज्य सब जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता मधेपुरा जिला कबड्डी संघ द्वारा 1 से 2जुलाई तक आयोजित है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली बेगूसराय जिला कबड्डी टीम का गुरुवार को 15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर की समाप्ति के बाद टीम गठन कर जिला कबड्डी संघ के पदाधिकारियों ने शुभकामना देते हुए मधेपुरा के लिए कबड्डी टीम को रवाना किया।

- Sponsored Ads-

वहीं टीम में चयनित खिलाड़ी में कोमल कुमारी, रागिनी कुमारी, गौरी कुमारी, रोमा कुमारी, मुस्कान कुमारी, दिलखुश कुमारी, आंचल कुमारी, अनुष्का कुमारी, काजल कुमारी, कंचन कुमारी, अर्चना कुमारी, कोमल कुमारी, कोच नंदन कुमार है। मधेपुरा में यह प्रतियोगिता सिंथेटिक कोर्ट पर खेला जाएगा। इसलिए बेगूसराय जिला कबड्डी टीम का भी प्रशिक्षण बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा जिला कबड्डी संघ को प्रदत्त कबड्डी मैट पर कराया गया।

इस अवसर पर बेगूसराय जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष उपेन्द्र प्रसाद सिंह ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि आप अनुशासन का पालन करते हुए अपनी प्रतिभा से जिला का नाम रौशन करें। जिला कबड्डी संघ खिलाड़ियों के हित में और अधिक गंभीरता से कार्य करेगी।

इस अवसर पर जिला कबड्डी संघ के सचिव श्याम नंदन सिंह पन्ना लाल ने अपने संबोधन में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्रन शंकरण को कबड्डी मैट बेगूसराय जिला कबड्डी संघ को उपलब्ध कराने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। वहीं खिलाड़ियों को शुभकामना देते हुए कहा की आज बेगूसराय जिला कबड्डी संघ से जुड़े दर्जनों खिलाड़ी खेल कोटा से सरकारी सेवा में अपना योगदान दे रहे हैं।

आप भी मेहनत करें आपका भी भविष्य उज्ज्वल होगा। इस अवसर पर संघ के उपाध्यक्ष राजेश कुमार टूना, संजय सिंह, राजकुमार सिंह राजू, सुनील सिंह, सह सचिव परमानंद सिंह, कोषाध्यक्ष सरोज कुमार घंटी, प्रशिक्षक नंदन कुमार, धर्मेंद्र कुमार, गुलशन कुमार एवं एनआईएस कोच भावेश कुमार उपस्थित थे। इस आशय की जानकारी बेगूसराय जिला कबड्डी संघ के सचिव सह अंतर्राष्ट्रीय रेफरी श्याम नंदन सिंह पन्ना लाल ने दिया।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धर्मवीर कुमार 

TAGGED:
Share This Article