पारिवारिक कलह से परेशान नवविवाहिता ने फांसी लगाकर कर ली खुदकुशी

DNB Bharat

बेगूसराय जिला के नावकोठी थाना क्षेत्र अंतर्गत हसनपुर बागर की घटना।

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय में एक बार फिर पारिवारिक कलह में एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना नावकोठी थाना क्षेत्र के हसनपुर बागर की है। मृतक महिला की पहचान हसनपुर बागर निवासी मुकेश महतो की पत्नी काजल कुमारी के रूप में की गई है।

- Sponsored Ads-

पारिवारिक कलह से परेशान नवविवाहिता ने फांसी लगाकर कर ली खुदकुशी 2

बताया जा रहा है कि वीरपुर थाना क्षेत्र के छपकी की रहने वाली काजल कुमारी को नावकोठी थाना क्षेत्र के हसनपुर बागर निवासी मुकेश महतो से प्यार हो गया था और 4 माह पूर्व दोनों ने पारिवारिक विरोध के बावजूद शादी कर ली थी।

उसके बाद से काजल कुमारी अपने ससुराल नावकोठी के हसनपुर बगर में ही रहती थी। लेकिन इस बीच उसे अपने परिजनों की भी याद आती रही और उसने मायके वालों से संपर्क स्थापित करने की भी लगातार कोशिश की।

मृतका के ससुराल वालों ने बताया कि पिछले दिनों वह अपने मायके गई थी लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि मायके वालों ने सामाजिक दबाव एवं अपनी बदनामी की वजह से लड़की को स्वीकार नहीं किया। तत्पश्चात काजल कुमारी वापस अपनी ससुराल चली आई और यहां आकर उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।

गौरतलब है कि मृतका काजल कुमारी का पति मुकेश कुमार प्रदेश में रहकर मजदूरी का काम करता है और काजल कुमारी भी गांव में मजदूरी करती थी। लेकिन उक्त घटना के बाद सामाजिक बनावट पर भी प्रश्नचिन्ह खड़ा हो रहा है । फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की छानबीन में जुट गई है।

बेगूसराय संवाददात सुमित कुमार बबलू

TAGGED:
Share This Article