मुसहरी एनएच 20 पर ग्रामीणों ने फोर लाइन पर अंडरपास की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

DNB Bharat

बख्तियारपुर से रजौली के बीच हरनौत बाजार के आगे मुसहरी गांव के पास एनएच 20 पर अंडरपास की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन।

डीएनबी भारत डेस्क 

बख्तियारपुर से रजौली के बीच चल रहे फोरलाइन निर्माण कार्य इन दिनों युद्धस्तर पर जारी है। हरनौत बाजार में लगभग ढाई किलो मीटर तक ओवरब्रिज का कार्य 70% पूरा कर लिया गया है।जगह जगह पर ग्रामीणों को आने जाने के लिए अंडरपास की जरूरत पड़ रही है। वहीं आज मुसहरी गांव के समीप एनएच 20 पर आने जाने के लिए अंडरपास बनाने को लेकर प्रदर्शन किया।

- Sponsored Ads-

स्थानीय ग्रामीण मनीष कुमार ने बताया कि मुसहरी गांव में लगभग 2000 की आबादी है। फोरलाइन निर्माण होने से गांव का मुख्य रास्ता को अवरुद्ध कर दिया गया है। मुसहरी गांव के समीप अंडरपास बनवाने को लेकर नेशनल हाईवे कार्यालय पटना में आवेदन देने के बाद जिला अधिकारी को भी आवेदन दिए हैं लेकिन अभी तक हम सबका मांग पूरा नहीं किया गया है। इसी को लेकर आज सैकड़ों ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया।

ग्रामीण मनीष कुमार ने बताया कि यहां अंडरपास नहीं बनता है। तो हम सबको करीब 1 किलोमीटर दूर से आना जाना पड़ सकता है। प्रदर्शन की खबर सुनने के बाद अंचलाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी स्थानीय चेरो ओपी पुलिस ने धरना प्रदर्शन स्थल पर पहुंचकर मामले को शांत किया। अंचला अधिकारी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि 2 दिन के बाद बैठकर समस्या का समाधान किया जाएगा।

नालंदा संवाददाता ऋषिकेश 

TAGGED:
Share This Article