डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के तेघड़ा विधानसभा चुनाव में सीपीआई द्वारा तेघड़ा विधायक रामरतन सिंह को दोबारा उम्मीदवार बनाये जाने पर सीपीआई दो धड़ों में बंटता दिख रहा है वहीं महागठबंधन में शामिल राजद और काँग्रेस नेताओं कार्यकर्ताओं में भी भारी नाराजगी है। रविवार को प्रखंड के मरसैती गाँव में महागठबंधन दलों की एक वृहद बैठक काँग्रेस के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष महेन्द्र कुँवर एवं राजद नेता रामेश्वर सहनी की संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित हुई।

बैठक का संचालन राजद नेता कामदेव यादव ने किया। बैठक में सीपीआई, राजद एवं काँग्रेस के दर्जनों नेता कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। उपस्थित लोगों ने सीपीआई उम्मीदवार रामरतन सिंह का एक स्वर से विरोध करते हुये पार्टी से उम्मीदवार बदलने की माँग किया। काँग्रेस नेता महेन्द्र कुँवर ने कहा कि सीपीआई द्वारा रामरतन सिंह को दोबारा उम्मीदवार के रूप में थोप दिया गया जो महागठबंधन को कतई मंजूर नहीं है। राजद नेता जनार्दन यादव ने कहा कि रामरतन सिंह ने जनता का विश्वास खो दिया है। श्री सिंह के कार्य शैली एवं व्यवहार से आम जनता खुश नहीं है। काँग्रेस नेता दीपक सिंह ने कहा कि सीपीआई को अपने दूसरे नेता को भी मौका देना चाहिये।

छात्र नेता मो0 हसमत उर्फ वाला जी ने पार्टी द्वारा दोबारा रामरतन सिंह को उम्मीदवार बनाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये पार्टी से उम्मीदवार बदलने की माँग की। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि यदि पार्टी उम्मीदवार नहीं बदलेगी तो महागठबंधन के कार्यकर्ता चुनाव में रामरतन सिंह का विरोध करेंगे। बैठक में राजद नेता जनार्दन यादव, सीपीआई नेता अशोक सिंह, चंद्रशेखर राय, मुखिया पंकज पासवान, योगेन्द्र ठाकुर, सिकंदर अली, मो0 नौशाद, उपेन्द्र यादव, दशरथ राम, रविन्द्र कुमार सिंह, मोहन सिंह, रामानंद यादव सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
बेगूसराय तेघड़ा संवाददाता शशि भुषण भारद्वाज की रिपोर्ट