सड़क दुर्घटना में घायल छात्रा की इलाज के दौरान मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया पुलिस पर पथराव

DNB Bharat

नालंदा जिला के हिलसा थरथरी पथ की घटना, 03 दिन पूर्व 11वीं की परीक्षा देनें जा रही छात्रा सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप हुई थी घायल।

डीएनबी भारत डेस्क 

शनिवार की सुबह हिलसा थरथरी पथ पर आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर जमकर प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। घटना की सूचना पाकर हिलसा एवं चंडी दोनों थाना के पुलिस पहुंची है। बता दें कि 3 दिन पूर्व सड़क दुर्घटना में एक छात्रा जख्मी हो गई थी। जिसे इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में लाया गया था। जहां चिंताजनक स्थिति में पटना पीएमसीएच भेज दिया गया था।

- Sponsored Ads-

सड़क दुर्घटना में घायल छात्रा की इलाज के दौरान मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया पुलिस पर पथराव 2

जहां इलाज के क्रम में मौत हो गई है। हिलसा थाना क्षेत्र के अरपा पंचायत के भट्ट बीघा गांव निवासी अरुण प्रसाद की पुत्री निशा कुमारी है, जो कचरिया विद्यालय में इंटरमीडिएट की परीक्षा देने जा रही थी। इस दौरान सड़क दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

सड़क दुर्घटना में घायल छात्रा की इलाज के दौरान मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया पुलिस पर पथराव 3

फिलहाल शनिवार को सड़क जाम को छुड़ाने के लिए हिलसा पुलिस एवं चंडी पुलिस प्रयास कर रही थी इस दौरान भीड़ आक्रोशित हो गया और पुलिस पर ही पथराव कर दिया है।अक्रोशित ग्रामीणों ने द्वारा पुलिस को दौड़ा दौड़ा कर पीटे जाने की सूचना भी है। घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी हिलसा और भारी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को घटनास्थल पर तैनात किया गया है फिलहाल घटनास्थल पर स्थिति तनावपूर्ण है।

नालंदा संवाददाता ऋषिकेश 

TAGGED:
Share This Article