डीएनबी भारत डेस्क
खगड़िया जिले के महेशखुट थाना अंतर्गत महदा बन्नी गांव में गुरूवार को एक आम के बगीचा से एक युवक का शव पेड़ की टहनी से लटका मिला ।शव मिलते ही आस पास के ईलाके में सनसनी फ़ैल गयी। मृतक की पहचान महदा गांव निवासी 26 वर्षीय मंजेश कुमार के रूप में की गयी है।
बताते चले कि महदा गांव निवासी उक्त युवक घर से भोज खाने की बात कहकर घर से निकला था। घर नहीं पहुंचने पर परिजनों द्वारा खोजबीन किया गया लेकिन कही पता नहीं चला अगले दिन युवक का शव पेड़ से लटका मिला। घटना सुन गांव में कोहराम मच गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल बन गया।
- Sponsored Ads-

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए सदर अस्पातल भेज दिया।
खगड़िया संवादाता राजीव कुमार की रिपोर्ट