भाजपा सरकार के खिलाफ सीपीआई ने रातगांव, दुलारपुर में निकाली पदयात्रा

DNB Bharat

भाजपा सरकार की गलत नीतियों से आमजनों को अवगत कराने को लेकर सीपीआई का देशभर में लगातार चलेगा यह कार्यक्रम।

डीएनबी भारत डेस्क 

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने तेघड़ा प्रखण्ड अंतर्गत रातगांव दुलारपुर में पदयात्रा निकालकर केन्द्र की भाजपा सरकार की गलत नीतियों से आमजनों को अवगत कराया।

- Sponsored Ads-

भाजपा सरकार के खिलाफ सीपीआई ने रातगांव, दुलारपुर में निकाली पदयात्रा 2

बुधवार को सैकड़ों की संख्या में कम्युनिस्ट कार्यकर्ताओं ने झंडा बैनर के साथ जुलूस के रूप में पूरे रातगांव पंचायत में परिभ्रमण किया और मँहगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और धार्मिक उन्माद जैसे गंभीर समस्याओं के खिलाफ लड़ने के लिये लोगों को एकजुट होने का आह्वान किया।

इस अवसर पर अपने संबोधन में भाकपा नेता जुलुम सिंह ने कहा कि देश आज गंभीर संकट की दौर से गुजर रहा है। उन्होंने कहा कि एक तरफ मंहगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार जैसी समस्याओं से लोग जूझ रहे हैं।

वहीं दूसरी तरफ भाजपा और आरएसएस के द्वारा धार्मिक उन्माद फैलाकर समाज को बांटने का प्रयास किया जा रहा है। किसान नेता दिनेश सिंह ने कहा कि देश की एकता अखंडता, संविधान और लोकतंत्र पर खतरा उत्पन्न हो गया है।

मौके पर भाकपा नेता सह पूर्व मुखिया अशोक सिंह, सनातन सिंह, भोला सिंह, सोपल सिंह, बबन सिंह, उदयशंकर सिंह बाबा, राममूर्ति सिंह, छात्र नेता मो हसमत उर्फ वालाजी, पंसस महेन्द्र ठाकुर, इन्दु सिंह, कंचन सिंह, मो असगर सहित दर्जनों की संख्या में भाकपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।

बेगूसराय तेघड़ा संवाददाता शशिभूषण भारद्वाज 

TAGGED:
Share This Article