Header ads

लुट मामले के अप्राथमिक अभियुक्त को वीरपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

DNB BHARAT DESK

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के वीरपुर थाना क्षेत्र के गभूआ बहियार स्थित पावर ग्रिड के पास 14 मई को दिन दहाड़े पिस्तौल के बल पर हुए लुट की घटना को वीरपुर पुलिस ने वैज्ञानिक तरीके से जांत करते हुए। जांच के दौरान मिले साक्क्ष के आधार पर वीरपुर पूर्वी पंचायत के बेचन सहनी के पुत्र राजा कुमार को लूट के 27 सौ रुपए के साथ घर दबोचा।

लुट मामले के अप्राथमिक अभियुक्त को वीरपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल 2इस संबंध में थाना अध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि गभूआ बहियार में हुए लुट पाट की घटना में राजा कुमार ने अपनी संलिप्तता कबुल करते हुए घर में जाहां लूट के रूपये रखें हुए था के निशान देही पर उसके हिस्से के 27 सौ रुपए को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।राजा कुमार को पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

- Advertisement -
Header ads

बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट

Share This Article