सीपीआई कार्यकर्ताओं ने वीरपुर में फंदे से लटके मिली किशोरी की न्ययाय दिलाने के लिए निकाला केंडल मार्च

DNB Bharat Desk

 

डीएमबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के वीरपुर प्रखंड सीपीआई कार्यकर्ताओं ने अंचल कार्यकारणी के द्वारा जगदर पंचायत के वार्ड नं 5 में दुष्कर्म बाद हत्या कर किशोरी को फंदे से सुन सान घर में लका देने के मामले को लेकर लिए गए फैसले के आलोक में गुरुवार संध्या 7 बजे में पार्टी कार्यालय से पंचमुखी पुल चौक तक अंचल मंत्री सुरेश पासवान के नेतृत्व में केंडल मार्च को निकाला।

मौके पर छात्र नेता ऋशभ सिंह,रामाशिस महतो,अम्बेडकर कुमार,बाला जी, मोहम्मद कमाल समेत दर्जनों छात्र और सीपीआई कार्यकर्ताओं ने बताया कि जगदर पंचायत के वार्ड नं 5 में 12 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म बाद हत्या कर उसी के सुन सान घर में शव को फंदे से लटका दिया गया।सीपीआई कार्यकर्ताओं ने वीरपुर में फंदे से लटके मिली किशोरी की न्ययाय दिलाने के लिए निकाला केंडल मार्च 2

- Sponsored Ads-

पीड़ित परिवार को जब तक न्ययाय नहीं मिल जाता तब तक छात्र संगठन और सीपीआई के द्वारा संघर्ष जारी रहेगा। उक्त नेताओं ने एसपी से मामले में हस्तक्षेप कर बदमाशों की गिरफ्तारी, परिवार के सदस्यों की सुरक्षा करने की मांग को किया है।

बेगूसराय वीरपुर संवादाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट 

Share This Article