समस्तीपुर: तनिष्क शो रूम में ग्राहक बनकर पहुंची महिला, नकली चेन रखकर असली सोने की चेन  लेकर हुई फरार

DNB Bharat Desk

 

यह सारा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।

डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर नगर थाना क्षेत्र के मोहनपुर रोड स्थित तनिष्क शोरूम में ग्राहक बन पहुंची एक महिला ने काउंटर पर मौजूद सेल्समैन से आभूषण दिखाने के क्रम में चकमा देकर सोने का चेन चुरा लिया। महिला ने असली चैन की जगह नकली चेन रखकर घटना को अंजाम दिया। यह सारा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। मामले को लेकर शोरूम के मैनेजर अनिरुद्ध कुमार ने नगर थाना में आवेदन दिया है। पुलिस आवेदन मिलने के बाद मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर: तनिष्क शो रूम में ग्राहक बनकर पहुंची महिला, नकली चेन रखकर असली सोने की चेन  लेकर हुई फरार 2घटना को लेकर बताया गया है कि सुबह सुबह तनिष्क शोरूम पर ग्राहक बनकर पहुंची महिला काउंटर पर मौजूद सेल्स गर्ल आरती कुमारी को चेन दिखाने को कहा। इस क्रम में उसने एक असली चेन को चुरा कर उसके जगह एक नकली चेन को रख दिया। उसी क्रम में महिला ने चेन के ऊपर लगे टैग को फाड़कर काउंटर के नीचे फेंक दिया और कहा कि वह कुछ दिन बाद चेन लेने आएगी।

समस्तीपुर: तनिष्क शो रूम में ग्राहक बनकर पहुंची महिला, नकली चेन रखकर असली सोने की चेन  लेकर हुई फरार 3इसके कुछ घंटों बाद एक अन्य सेल्समैन संगीता कुमारी की नजर काउंटर के नीचे पड़े उक्त टैग पर पड़ी तो मामले की छानबीन शुरू की गई तो पता चला कि काउंटर से एक चेन गायब है और उसकी जगह नकली चैन को रख दिया गया है। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज को खंगाल गया तो मामले की जानकारी हुई। इसके बाद शोरूम के मैनेजर ने नगर थाना में लिखित रूप से इसकी शिकायत की। नगर पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिला की पहचान करने में जुटी हुई है।

समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट

Share This Article