एनएचआई की जमीन अतिक्रमंकारियों पर चला बुलडोजर,बीहट चांदनी चौक राष्ट्रीय उच्च पथ 31 से हटा दुकान

DNB Bharat Desk

जिला पदाधिकारी रोशन कुशवाहा के निर्देश पर एनएचआई एवं पुंज लॉयड कंपनी जेसीबी और अन्य मशीन लेकर बीहट चांदनी चौक पहुंचकर सड़क किनारे बने सभी दुकानों को हटाया गया।

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले से गुजरने वाली राष्ट्रीय उच्च पथ 31 पर पूंज लाउड कम्पनी द्वारा कराए जा रहे सिमरिया से खगड़िया तक फोरलेन सड़क निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। जबकि बीहट चांदनी चौक के दोनों तरफ एनएच 31 की जमीन को फुटकर विक्रेता के द्वारा अतिक्रमण कर लिए जाने की वजह से बीहट चांदनी चौक पर फोरलेन सड़क किनारे सर्विस लेन एवं नाला का निर्माण कार्य अधर में लटका था। जिसको लेकर पूंज लाउड कंपनी एवं एनएचआई विभाग के द्वारा लगातार जिला प्रशासन से बीहट चांदनी चौक के दोनों तरफ अतिक्रमण मुक्त कराने का आग्रह करते रहे ।एनएचआई की जमीन अतिक्रमंकारियों पर चला बुलडोजर,बीहट चांदनी चौक राष्ट्रीय उच्च पथ 31 से हटा दुकान 2

- Sponsored Ads-

बुधवार को जिला पदाधिकारी रोशन कुशवाहा के निर्देश पर एनएचआई एवं पुंज लॉयड कंपनी जेसीबी और अन्य मशीन लेकर बीहट चांदनी चौक पहुंचकर सड़क किनारे बने सभी दुकानों को हटाया गया।अब बीहट चांदनी चौक पर फोरलेन सड़क निर्माण कार्य जल्द पूरा कर लिया जाएगा। इस दौरान बरौनी सीओ सुजीत सुमन, बरौनी एमओ दीपक भारद्वाज, एनएचआई मनैजर कुमार गौरव, आरई नृपेन्द्र कुमार, पुंज लॉयड के प्रोजेक्ट मैनेजर अजय कुमार सिंह,  एफसीआई ओपी प्रभारी पल्लव, विनोद पाठक, एटक नेता प्रहलाद सिंह, मनोज कुमार सिंह, अरुण कुमार गांधी, राकेश कुमार, रंजीत पोद्दार सहित अन्य लोगों ने सभी दुकानदार को दुकान हटाने को कहा।

एनएचआई की जमीन अतिक्रमंकारियों पर चला बुलडोजर,बीहट चांदनी चौक राष्ट्रीय उच्च पथ 31 से हटा दुकान 3

साथ ही पूंज लाउड कंपनी के द्वारा सड़क के मध्य से 19 मीटर एवं सड़क किनारे से नौ मीटर तक सड़क किनारे बने फुटकर दुकानदार की दुकान को खाली करवाया।शेष दुकानदार को अविलंब खाली करने का निर्देश दिया गया। सड़क किनारे से दोनों तरफ नौ नौ मीटर सड़क बढ़ेगा। जिसमें से सर्विस लेन सड़क, नाला और डिभाइडर का निर्माण किया जाएगा।नौ मीटर सड़क के दोनों तरफ सहमति के बाद दुकानदार ने स्वत: अपना अपना दुकान खोल कर हटाने लगें ‌‌‌। हालांकि जिला प्रशासन व एनएचआई विभाग के द्वारा कई दिनों से माइकिंग की जा रही थी कि सात अप्रैल तक सभी दुकानदार अपनी दुकान को स्वेच्छा से हटा लें। उसके बाद दुकानदार दुकान हटाने में लग गए थे।

बताते चलें कि बीहट चांदनी चौक पर आरई बाॅल फ्लाइओवर की जगह विभाग के द्वारा एलिवेटेड फ्लाईओवर निर्माण की स्वीकृति के बाद सभी फुटकर दुकानदार व संयुक्त संघर्ष मोर्चा के लोग स्थिर हो गए।इसके बाद ही आज बीहट चांदनी चौक पर शांति पूर्वक सड़क किनारे को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। एनएचआई के लायजनिंग मनैजर कुमार गौरव ने बताया कि बीहट चांदनी चौक पर अतिक्रमण मुक्त हो जाने के बाद मस्जिद के पास से राम जानकी मंदिर एसबीआई बैंक तक सड़क के दोनों तरफ नौ नौ मीटर में सर्विस लेन सड़क एवं नाला निर्माण कार्य को तेजी से किया जाएगा। साथ ही जगह उपलब्ध कराए जाने पर दुर्गा मंदिर एवं विश्वकर्मा मंदिर का भी निर्माण किया जाएगा।

एनएचआई की जमीन अतिक्रमंकारियों पर चला बुलडोजर,बीहट चांदनी चौक राष्ट्रीय उच्च पथ 31 से हटा दुकान 4

इधर बीहट चांदनी चौक पर से अतिक्रमण मुक्त कराए जाने के बाद वीरानी छा गई है। वही फुटकर विक्रेता रंजीत पोद्दार, श्रवण सिंह सहित अन्य ने बताया कि नगर परिषद बीहट के द्वारा हम सबों वेडिंग जोन उपलब्ध कराए।हम सबों को नप बीहट कार्यालय द्वारा वेंडर कार्ड जारी किया गया है।हम सब फुटकर विक्रेता के परिजनों का क्या होगा।नप बीहट के कार्यपालक पदाधिकारी नसीमुद्दीन खां को अविलंब इस मामले में पहल करनी चाहिए।

बेगूसराय बीहट संवादाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट

Share This Article