फरार सभी अपराधियों को एवं तस्करों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी अभियान में जुटी हुई है।
डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर पुलिस ने हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है। बाजार समिति के पास हथियारों की तस्करी के दौरान पुलिस ने गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार करते हुए इसमें शामिल 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ इस दौरान कई पिस्टल बरामद किया गया है।
एसपी विनय तिवारी ने बताया कि गिरोह के सरगना के भी पहचान की गई है साथ ही किन अपराधियों को हथियार दिया जाता था एवं गिरोह में कौन-कौन शामिल है। सभी के नामों का खुलासा किया गया है।
- Sponsored Ads-

फरार सभी अपराधियों को एवं तस्करों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी अभियान में जुटी हुई है । शीघ्र ही गिरोह में शामिल सदस्य को भी गिरफ्तार किया जाएगा।
समस्तीपुर संवादाता अनिल चौधरी की रिपोर्ट