दो पक्षो के बीच मारपीट में महिला समेत तीन जख्मी

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के दौलतपुर पंचायत के मोहनपुर गांव में आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट में महिला समेत तीन लोग घायल हो गये। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावंदपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गुरुवार की शाम दौलतपुर पंचायत के मोहनपुर गांव में दो पक्षो के बीच आपसी रंजिश को लेकर हुए मारपीट में मोहनपुर गांव के वार्ड 2 निवासी अरविंद साह की 35 वर्षीय पत्नी साविता देवी व पुत्र विवेक कुमार तथा दूसरे पक्ष से राज कुमार साह की पत्नी रमा दाना देवी जख्मी हो गये। जिसके बाद घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावंदपुर में चल रहा है। घटना के बावत अभय पक्ष के द्वारा एक दूसरे के विरुद्ध मारपीट करने का शिकायत खोदावंदपुर थाना में किया गया है।

- Sponsored Ads-

घटना की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष सुदिन राम ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आलोक में पुलिस जांच कर रही है। जांचोप्रान्त करवाई किया जाएगा। जख्मी सविता देवी ने बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर पुर्व में ही न्यायालय में मामला दर्ज है। उसी मुकदमा को राज कुमार साह के द्वारा मुकदमा उठाने का दबाब दे रहा था। मना करने पर राज कुमार साह,कृष्ण कुमार साह,राम दाना देवी सभी एकमत होकर शाम मेेेरे घर पर आया। और गाली गलौज करत हुए सभी लोग अपने अपने हाथ मे दबिया लेकर मारपीट कर जख्मी कर दिया।

वही दुसरे पक्ष के राजकुमार साहू का कहना है कि हम दोनों के बीच डेढ़ कट्ठा जीमन को लेकर पुराना विवाद चल रहा है मामला कोर्ट में चल रहा है । बावजूद अरविंद साह जबरन जमीन को कब्जा करना चाहते है। इसी बात को लेकर गुरुवार की देर शाम विवाद हुआ और मारपीट की घटना हुई।

बेगूसराय खोदावंदपुर से नितेश गौतम की रिपोर्ट

Share This Article