जिलाधिकारी बेगूसराय ने बिहार जाति आधारित जनगणना को बेहतर ढंग से निष्पादन को ले तैयारी की समीक्षा,दिए कई निर्देश

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिला अधिकारी रोशन कुशवाहा ने बिहार जाति आधारित गणना 2022 के द्वितीय चरण से संबंधित कार्यों को बेहतर ढंग से निष्पादन करने के लिए तैयारी की समीक्षा की। कारगिल विजय सभा भवन में आयोजित समीक्षात्मक बैठक में चार्ज के सभी वरीय पदाधिकारी चार्ज अधिकारी सह नगर आयुक्त नगर निगम, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सहचार्य अधिकारी,सभी कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद सह चार्य अधिकारी सहित अन्य सभी संबंधित पदाधिकारी समीक्षा बैठक में मौजूद थे।जिलाधिकारी बेगूसराय ने बिहार जाति आधारित जनगणना को बेहतर ढंग से निष्पादन को ले तैयारी की समीक्षा,दिए कई निर्देश 2

- Sponsored Ads-

इस अवसर पर अपर समाहर्ता राजेश कुमार सिंह जिला स्थापना समाहर्ता विजय कुमार जिला पंचायती राज पदाधिकारी मुकेश कुमार सिन्हा एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे। समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी ने कहा कि बिहार जाति आधारित जनगणना 2022 के दूसरे चरण जो 15 अप्रैल 2023 से 15 मई 2023 तक निर्धारित है। सफल क्रियान्वयन जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है । इसलिए गणना कार्यों से संबद्ध सभी हितधारक पूरी सजगता,तत्परता एवं सतर्कता के साथ इस कार्य का संपादन करना सुनिश्चित करें।जिलाधिकारी बेगूसराय ने बिहार जाति आधारित जनगणना को बेहतर ढंग से निष्पादन को ले तैयारी की समीक्षा,दिए कई निर्देश 3

इससे पूर्व उन्होंने सभी चार्ज अधिकारी से उन्होंने प्रगणको एवं पर्यवेक्षकों के लिए आयोजित प्रशिक्षण के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त की। निर्धारित प्रपत्र एवं मोबाइल ऐप के जरिए गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिया । इसी कड़ी में उन्होंने मोबाइल फोन नंबर चेंज होने तथा किसी प्रगणक एवं पर्यवेक्षक के रिप्लेसमेंट की स्थिति में सुरक्षित से प्रतिनियुक्त हेतु अपनाई जाने वाली प्रतिक्रियाओं के संबंध में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

इसी कड़ी में उन्होंने प्रगणक एवं पर्यवेक्षक को गणना कार्य हेतु उपलब्ध कराए जाने वाली सामग्री को जिला मुख्यालय से ससमय प्राप्त करते हुए संबंधित में वितरण करने चार्ज स्तर पर हेल्पडेस्क निर्माण करने आदि का भी निर्देश दिया। जिला पदाधिकारी ने बिहार जाति आधारित जनगणना 2222 के दूसरे चरण के कार्यों का प्रखंड अनुमंडल एवं जिला स्तर पर दैनिक रूप से अनुश्रवण के संबंध में भी सभी संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देने के साथ-साथ गणना में क्रम में प्राप्त सूचनाओं का मोबाइल ऐप पर ससमय अपडेशन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

बेगूसराय संवादाता सुमित कुमार बबलू की रिपोर्ट

 

Share This Article