बछवाड़ा के झमटिया घाट पर प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी, ग्रामीणों ने कराई सादी

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय जिले के बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के गोविंदपुर तीन पंचायत के मुरलीटोल गांव में एक प्रेमी जोड़े का प्यार परवान पर चढ़ गया । दोनों प्रेमी जोड़े को चुप छुप कर मिलते ग्रामीणों ने पकड़ लिया और दोनों जोड़े की शादी मंदिर में करा दिया. बताते चलें कि मुरलीटोल गांव निवासी लालबाबू शर्मा की पुत्री संगीता कुमारी को मोबाइल के माध्यम से पूर्णिया जिले के राम सागर शर्मा के पुत्र हरेराम शर्मा से प्यार हो गया।

बछवाड़ा के झमटिया घाट पर प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी, ग्रामीणों ने कराई सादी 2प्यार धीरे-धीरे परवान पर चढ़ता गया और दोनों एक दूसरे से छुप छुप कर मिलने लगे इसी दौरान बीते दिन हरेराम शर्मा अपनी प्रेमिका संगीता कुमारी से मिलने रानी एक पंचायत के झमटिया गंगा धाम स्थित मंदिर पर पहुंचा जहां दोनों प्रेमी प्रेमिका मंदिर परिसर के सुनसान जगह पर मिलकर लंबे समय तक बातचीत करते देख मंदिर परिसर में मौजूद युवकों को आशंका हुई । इसी आशंका के आधार पर मिलते हुए प्रेमी जोड़े को मंदिर परिसर में मौजूद स्थानीय युवकों ने पूछताछ करने लगा।

- Sponsored Ads-

बछवाड़ा के झमटिया घाट पर प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी, ग्रामीणों ने कराई सादी 3पूछताछ के दौरान दोनों ने बताया कि हम दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं। जिस पर स्थानीय लोगों ने दोनों प्रेमी जोड़े को शादी करने की बात कहने लगे। शादी करने की बात सुनकर प्रेमी युवक शादी से इंन्कार करने लगा। वही लड़की शादी करने की अपनी जिंद पर अडिग हो गई। इसी दौरान स्थानीय लोगों की भीड़ जमा होने लगी पूछताछ के दौरान बातें इतनी बढ़ गई की नोकझोंक की स्थिति उत्पन्न हो गई नोकझोंक की स्थिति उत्पन्न होते देख स्थानीय लोगों द्वारा मामले की सूचना बछवाड़ा थाना पुलिस को दी गई मामले की सूचना मिलते ही बछवाड़ा थाना पुलिस तत्क्षण झमटिया गंगा धाम मंदिर परिसर पहुंचकर दोनों प्रेमी जोड़े को अपने कब्जे में लेकर बछवाड़ा थाना ले आई।

बछवाड़ा के झमटिया घाट पर प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी, ग्रामीणों ने कराई सादी 4जहां दोनों प्रेमी जोड़े को बछवाड़ा थाना पुलिस के समक्ष शादी करने की राजामंदी किया। शादी के लिए रजामंदी करने के उपरांत बछवाड़ा थाना पुलिस ने दोनों प्रेमी जोड़े को परिजनों व ग्रामीणों के हवाले करते कर दिया। ग्रामीणों द्वारा दोनों प्रेमी जोड़े को विद्यापति धाम मंदिर परिसर ले जाकर शादी करा दी।

बेगूसराय बछवाड़ा से सुजीत कुमार की रिपोर्ट 

Share This Article