बिहारशरीफ में हुए उपद्रव के पांचवे दिन जिला प्रशासन के द्वारा निकाला गया सद्भावना मार्च, डीएम एसपी समेत शहर के सभी धर्म के लोगो ने किया शिरकत

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क

बिहारशरीफ में प्रेम और भाईचारा का माहौल कायम रखने के लिए शहर के अस्पताल चौराहा से सद्भावना मार्च निकाला गया। इस सद्भावना मार्च में मुख्यमंत्री के अतिरिक्त सलाहकार मनीष कुमार वर्मा, नालंदा के जिलाधिकारी सहित सभी राजनीतिक दल एवं सभी धर्मों के लोगों ने भाग लिया।

बिहारशरीफ में हुए उपद्रव के पांचवे दिन जिला प्रशासन के द्वारा निकाला गया सद्भावना मार्च, डीएम एसपी समेत शहर के सभी धर्म के लोगो ने किया शिरकत 2इस अवसर पर मुख्यमंत्री के अतिरिक्त सलाहकार मनोज कुमार वर्मा ने कहा कि बिहार शरीफ में स्थिति पूरी तरह सामान्य है। बिहारशरीफ में सभी धर्मों में सद्भाव का माहौल फिर से कायम होगा। यहां के लोग शांति , प्रेम और सद्भावना को मानते हैं। बिहारशरीफ में आज 2 बजे तक के दुकाने खुली रहेगी।

- Sponsored Ads-

बिहारशरीफ में हुए उपद्रव के पांचवे दिन जिला प्रशासन के द्वारा निकाला गया सद्भावना मार्च, डीएम एसपी समेत शहर के सभी धर्म के लोगो ने किया शिरकत 3वही इंटरनेट सेवा कल तक के लिए बंद कर दी गई है। पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने कहा कि बिहार शरीफ में फिलहाल स्थिति पूरी तरह से सामान्य है दुकान भी खुला है लोग घरों से निकलकर अपनी जरूरतों का सामान खरीदते दिख रहे है।

बिहारशरीफ में हुए उपद्रव के पांचवे दिन जिला प्रशासन के द्वारा निकाला गया सद्भावना मार्च, डीएम एसपी समेत शहर के सभी धर्म के लोगो ने किया शिरकत 4मंगलबार को भी जिला प्रशासन के द्वारा सद्भावना मार्च का आयोजन किया गया था जो सभी संवेदनशील इलाकों का भ्रमण किया था।

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

Share This Article