रामनवमी हिंसा के बाद बिहार शरीफ में निकाला गया सद्भावना मार्च, आपस में प्रेम और भाईचारा का पैगाम जाएगा

DNB Bharat Desk

सद्भावना मार्च में बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार हुए शामिल 

डीएनबी भारत डेस्क

नालंदा जिले के बिहारशरीफ में हुए तनाव के चार दिन बाद आपसी सौहार्द बनाए रखने के लिए शहर में सद्भावना मार्च निकाला गया। इस सद्भावना मार्च से शांति, प्रेम और भाईचारा का माहौल है यह संदेश देने का काम किया गया।

- Sponsored Ads-

रामनवमी हिंसा के बाद बिहार शरीफ में निकाला गया सद्भावना मार्च, आपस में प्रेम और भाईचारा का पैगाम जाएगा 2

इस सद्भावना मार्च में बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार,सांसद कौशलेंद्र कुमार पटना के प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि, आई जी राकेश राठी सहित विभिन्न राजनीतिक दलों एवं विभिन्न धर्मों के लोग शामिल हुए। इस अवसर पर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि इस सद्भावना मार्च से आपस में प्रेम और भाईचारा का पैगाम जाएगा।

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

Share This Article