समस्तीपुर में लुट की योजना बना रहे 8 अपराधियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हथियार बरामद

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क 

समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के समस्तीपुर-दरभंगा मुख्य पथ पर दूमदूमा पुल के पास पिकअप लूट की योजना बना रहे 8 अपराधियो को जिला SIT की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

समस्तीपुर में लुट की योजना बना रहे 8 अपराधियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हथियार बरामद 2गिरफ्तार बदमाशों में एक कुख्यात अपराधी अंकित कुमार बताया गया है। बदमाशों के पास से एक पिस्टल, दो देसी कट्टा, 8 गोली के अलावा चार बाइक बरामद की गई है। पुलिस को यह सफलता गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में मिली,एसपी विनय तिवारी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कल्याणपुर के दूमदूमा पुल के पास कुछ अपराधी पिकअप लूट की योजना बना रहे हैं।

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर में लुट की योजना बना रहे 8 अपराधियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हथियार बरामद 3सूचना पर जिला पुलिस की टीम ने छापेमारी की तो पुलिस टीम को देख अपराधी वहां से भागने लगे। भाग रहे अपराधियो को खदेड़ कर पुलिस टीम ने 8 लोगों को पकड़ लिया पकड़े गए अपराधी में एक कुख्यात अंकित कुमार भी बताया गया है।

समस्तीपुर में लुट की योजना बना रहे 8 अपराधियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हथियार बरामद 4एसपी विनय तिवारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अपराधी एक महीनें पूर्व हुए कल्याणपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर में पेट्रोल पंप लूट की घटना में भी शामिल थे। उक्त घटना में पेट्रोल पंप पर काम करने वाले शिव शंकर नामक युवक ने लाइनर की भूमिका निभाई थी। शिव शंकर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।गिरफ्तार अपराधी के पास से कुछ राशि भी बरामद की गई है। एसपी ने बताया कि अपराधियो की गिरफ्तारी होने से पिकअप लूट की घटना टल गई। गिरफ्तार अपराधी किसी ट्रांसपोर्ट की सामान के साथ पिकअप लूटने की साजिश रच रहे थे।

समस्तीपुर से अनील चौधरी की रिपोर्ट 

Share This Article