डीएनबी भारत डेस्क
भीषण ठण्ड के मद्देनज़र एसएसबी की तरफ से एएसपी अभियान मोती लाल के द्वारा लखीसराय जिले के चानन प्रखंड अंतर्गत महजावां कुंदरी गांव में कैंप लगाकर गरीब निस्सहाय बच्चों के बीच पठन-पाठन सामग्रियों के साथ-साथ अंतिम पायदान के लोगों के बीच एसएसबी ने मसीहा बनकर स्वरोजगार हेतु कुदाल, सोलर लाइट एवं कृषि उपकरण आदि सामग्रियों का मुफ्त में वितरण किया गया।

एसएसबी के द्वारा और एएसपी अभियान मोतीलाल के हाथों पठन-पाठन की सामग्री पाकर बच्चों में काफ़ी खुशी देखी गई तो वहीं दूसरी ओर गरीब, मजदूर, बेसहारा लोगों ने स्वरोजगार के लिए दिए गए कुदाल, सोलर लाइट और कृषि उपकरण पाकर एसएसबी जवानों और एएसपी अभियान मोतीलाल को बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया। एएसपी अभियान मोती लाल ने बच्चों को स्लेट पेंसिल और अन्य पठन-पाठन सामग्री देने के बाद बच्चों को पढ़ाई में विशेष रूचि लेने को कहा। एएसपी अभियान मोतीलाल ने कहा कि मानवता से बड़ा कोई धर्म नहीं हो सकता है।
लखीसराय से सरफराज आलम